श्याम से लो लगा कर देख भजन

श्याम से लो लगा कर देख ये तेरे साथ चल देगा भजन

श्याम से लो लगा कर देख ये तेरे साथ चल देगा,
तेरी आँखों का हर आंसू साँवरा मोती कर देगा,

जिसे ठुकराए जग वाले उसे मेरा श्याम अपनाता,
बना मायत इसे अपने तुझे बाहो में भर लेगा,
तेरी आँखों का हर आंसू साँवरा मोती कर देगा,

जो जाते खाटू उनसे पूछ वो जाने महिमा बाबा की,
हिला कर मोर छड़ी पल में सितारे रोशन कर देगा,
तेरी आँखों का हर आंसू साँवरा मोती कर देगा,

ये जग रूठे तो रूठ जाये श्याम न रूठ ना हमसे,
राज जीवन किया अब सारा श्याम चरणों में गुजरे गा,
तेरी आँखों का हर आंसू साँवरा मोती कर देगा,
श्याम से लो लगा कर देख ये तेरे साथ चल देगा,
तेरी आँखों का हर आंसू साँवरा मोती कर देगा,

Shyam Se Lou Lagakar Dekh | श्याम से लौ लगाकर देख | Raj Pareek Shyam Bhajan

दर भजन में खाटू वाले श्रीकृष्णजी, जिन्हें साँवरा कहा गया है, के प्रति भक्त की गहरी भक्ति और अटल विश्वास का भाव उभरता है। यह ऐसा है, जैसे कोई अपने सबसे प्यारे साँवरे को पुकारकर कह रहा हो, “बस तुझसे लगन लगा लूँ, तो हर मुश्किल आसान हो जाए।” “श्याम से लो लगा कर देख, ये तेरे साथ चल देगा” की पंक्ति उस भरोसे को दर्शाती है, जैसे कोई अपने सच्चे साथी पर पूरा यकीन रखता हो।

जग से ठुकराए हुए को साँवरा अपनाने और बाहों में भरने का भाव उनकी असीम करुणा को प्रकट करता है, जैसे कोई अपने बच्चे को हर हाल में गले लगाए। आँसुओं को मोती में बदलने का जिक्र उस चमत्कारी कृपा को दर्शाता है, जो साँवरे की भक्ति से मिलती है। खाटू की महिमा और मोरछड़ी के इशारे से सितारे रोशन करने की बात उनकी अलौकिक शक्ति को उजागर करती है, जैसे कोई अपने प्रिय की एक झलक से सारी दुनिया रौशन देखे।

Song: Shyam Se Lou
Singer & Writer: Raj Pareek
Music: Shashikant Choubey
Video: Deepak Creations
Category: Hindi Devotional (Shyam Bhajan)


यह भजन भी देखिये

Next Post Previous Post