थारी खूब है जान पहचान काम मेरो करवा दे लिरिक्स
थारी खूब है जान पहचान,
काम मेरो करवा दे,
तेरा मानूँगा एहसान,
काम मेरो करवा दे।
तू ही तो एमएलए मेरो तू ही मुख्यमंत्री,
नौकरी करूँगा थारी बन के संतरी,
यूँही घणो परेशान काम मेरो करवा दे,
थारी खूब है जान पहचान,
काम मेरो करवा दे,
तेरा मानूँगा एहसान,
काम मेरो करवा दे।
बड़े बड़े लोग थारे मंदिर में आवे,
राजा महाराजा तेरी चाकरी बचावे,
राख भक्त का मान काम मेरो करवा दे,
थारी खूब है जान पहचान,
काम मेरो करवा दे,
तेरा मानूँगा एहसान,
काम मेरो करवा दे।
दिनगाड़िया सुनील बाबा दर तेरे आवे,
दिनेश शेखावत महिमा गावे,
रोज करू गुण गान,
काम मेरा करवा दे,
तेरा मानूँगा एहसान,
काम मेरो करवा दे।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
यह गीत एक भक्त द्वारा अपने नेता से अपने काम को करवाने के लिए अनुरोध है। भक्त अपने नेता की अच्छी पहचान और प्रभाव का दावा करता है। वह कहता है कि वह नेता की नौकरी करने के लिए तैयार है, लेकिन वह तब तक परेशान रहेगा जब तक उसका काम नहीं हो जाता।