मेरे लखदातार, नैना बरस रहे हैं मेरे, इस दिल की सुन लो पुकार, खाके इस जहाँ की ठोकरें, मैं भटकी हर एक द्वार, कब सुनोगे इस दिल की बातें, मेरे सांवरिया सरकार, तेरा कब तक करूँ सांवरे इंतज़ार, है ये दरश को दिल बेकरार,
मन का ये मंदिर सूना पड़ा है कौन जाने तुझको रोके खड़ा है ये मन बावरा है ज़िद पे अदा है सांवरे आके मन में समा जा एक बार सुन लो विनती मेरी सरकार, सांवरे, सुनलो विनती मेरी सरकार।
Khatu Shyam Ji Bhajan Lyrics in Hindi
प्राणो का दीपक कहीं बुझ ना जाये ये जीवन की ज्योति रही टिमटिमाये यादें तो आती है मगर तुम ना आये सांवरे ज़रा मुझको भी ले तू निहार सुन लो विनती मेरी सरकार, सांवरे, सुनलो विनती मेरी सरकार।
मेरे मन को धीरज तब तक ना आये तेरा दर्श जब तक मुझे मिल ना जाए सफल मेरा सुमिरन अगर तू बनाये सांवरे दिल ये दीवाना भूले ना उपकार
सुन लो विनती मेरी सरकार, सांवरे, सुनलो विनती मेरी सरकार।
तेरा कब तक करूँ सांवरे इंतज़ार, है ये दरश को दिल बेकरार, सुनलो विनती मेरी सरकार, सुन लो विनती मेरी सरकार, सांवरे, सुनलो विनती मेरी सरकार।