सुनलो विनती मेरी सरकार भजन

सुनलो विनती मेरी सरकार भजन

तेरे एक दरश को तरसूं,
मेरे लखदातार,
नैना बरस रहे हैं मेरे,
इस दिल की सुन लो पुकार,
खाके इस जहाँ की ठोकरें,
मैं भटकी हर एक द्वार,
कब सुनोगे इस दिल की बातें,
मेरे सांवरिया सरकार,
तेरा कब तक करूँ सांवरे इंतज़ार,
है ये दरश को दिल बेकरार,
सुनलो विनती मेरी सरकार,
सुन लो विनती मेरी सरकार, सांवरे,
सुनलो विनती मेरी सरकार।

मन का ये मंदिर सूना पड़ा है
कौन जाने तुझको रोके खड़ा है
ये मन बावरा है ज़िद पे अदा है
सांवरे आके मन में समा जा एक बार
सुन लो विनती मेरी सरकार, सांवरे,
सुनलो विनती मेरी सरकार।

प्राणो का दीपक कहीं बुझ ना जाये
ये जीवन की ज्योति रही टिमटिमाये
यादें तो आती है मगर तुम ना आये
सांवरे ज़रा मुझको भी ले तू निहार
सुन लो विनती मेरी सरकार, सांवरे,
सुनलो विनती मेरी सरकार।

मेरे मन को धीरज तब तक ना आये
तेरा दर्श जब तक मुझे मिल ना जाए
सफल मेरा सुमिरन अगर तू बनाये
सांवरे दिल ये दीवाना भूले ना उपकार
सुन लो विनती मेरी सरकार, सांवरे,
सुनलो विनती मेरी सरकार।

तेरा कब तक करूँ सांवरे इंतज़ार,
है ये दरश को दिल बेकरार,
सुनलो विनती मेरी सरकार,
सुन लो विनती मेरी सरकार, सांवरे,
सुनलो विनती मेरी सरकार।
भजन श्रेणी : खाटू श्याम जी भजन


सुनलो विनती मेरी सरकार | Sunlo Vinti Mere Sarkar | Khatu Shyam Latest Bhajan by Naina Pratigya

Song: Sunlo Vinti Mere Sarkar
Singer: Naina Pratigya - 9368372418
Music: Mangal Ratnesh
Lyricist: Dheeraj Saxena

You may also like

ऐसे ही अन्य भजन देखने के लिए कृपया होम पेज पर अवश्य विजिट करें। 

Next Post Previous Post