तुम ही श्याम अपने सगरे पराये काम
तुम ही श्याम अपने सगरे पराये काम पड़ा
तुम ही श्याम अपने,सगरे पराये,
काम पड़ा तो,
तुम्ही काम आये।
काम पड़ा तो,
तुम्ही काम आये।
कहते थे खुद को जो,
जीवन के संगी,
बदलेगा जमाना,
बदलेंगे ना कभी,
भागे ज्यूँ रेन भागे,
सूरज उगा आए,
काम पड़ा तो,
तुम्ही काम आये।
तुम ही श्याम अपने,
सगरे पराये,
काम पड़ा तो,
तुम्ही काम आये।
दुनिया के मेले में तुमको भुलाया,
कभी नाम तेरा जुबा पे ना लाया,
फिर भी पुकार सुन तुम दौड़े आये,
काम पड़ा तो,
तुम्ही काम आये।
तुम ही श्याम अपने,
सगरे पराये,
काम पड़ा तो,
तुम्ही काम आये।
अच्छा हुआ जो बुरा वक़्त आया,
अपने पराये को मैं जान पाया,
टुटा भरम चलो गंगा नहाये,
काम पड़ा तो,
तुम्ही काम आये।
तुम ही श्याम अपने,
सगरे पराये,
काम पड़ा तो,
तुम्ही काम आये।
अनमोल है तेरी दया के फसाने,
तू हा अजब तेरे अजब है दीवाने,
नंदू दीवानों के संग अलख जगाये,
काम पड़ा तो,
तुम्ही काम आये।
तुम ही श्याम अपने,
सगरे पराये,
काम पड़ा तो,
तुम्ही काम आये।
तुम ही श्याम अपने !! MURLI MANOHAR GOPALA !! Beautiful Shri Krishna Bhajan #Nandubhaiya
सुंदर भजन में श्रीकृष्णजी के प्रति गहरी भक्ति और उनके सच्चे साथ की महिमा का भाव उभरता है। यह ऐसा है, जैसे कोई दुनिया की ठोकर खाकर अपने एकमात्र सच्चे सहारे को पुकार रहा हो। भक्त का यह मानना कि अपने-पराए सब छोड़ दें, लेकिन श्रीकृष्णजी हर मुश्किल में काम आते हैं, उस अटल विश्वास को दर्शाता है, जैसे कोई अपने सबसे करीबी पर पूरा भरोसा रखता हो।
दुनिया के लोग, जो खुद को जीवन का संगी कहते थे, वक्त बदलते ही भाग गए, जैसे बारिश में रेत का टीला बह जाता है। लेकिन श्रीकृष्णजी ने भक्त की पुकार सुनी और दौड़कर आए, यह भाव उस करुणा को दिखाता है, जैसे कोई अपने बच्चे की पुकार पर तुरंत पहुँच जाए। भक्त का यह स्वीकार कि उसने श्रीकृष्णजी को भुलाया, फिर भी उनकी कृपा मिली, उनकी असीम दया को प्रकट करता है।
Video Name -: तुम ही श्याम अपने
Speaker Name -: Nandu Bhaiya