ओ सांवरे तेरा खाटू न छूटे परवाह नहीं

ओ सांवरे तेरा खाटू न छूटे परवाह नहीं है

ओ सांवरे तेरा खाटू न छूटे रे,
परवाह नहीं है,
चाहे जग सारा रूठे रे,
ओ सांवरे तेरा खाटू न छूटे रे।

मस्ती में हु मस्तानी हो गई मलंग मैं,
रंग गये अपने सांवरे की रंग में,
प्यार की ये पावन डोरी कभी ना ही टूटे रे,
ओ सांवरे तेरा खाटू न छूटे रे।

जितने है रिश्ते नाते सारे ही मैं तोड़ दू,
तुम ही बताओ कैसे खाटू आना छोड़ दू,
खाटू न छुड़वाना तू सांसे चाहे छूटे रे,
ओ सांवरे तेरा खाटू न छूटे रे।

ग्यारस तेरी बाबा खाटू जो मैं आऊं,
जी करता है फिर लौट के ना जाऊं,
रिश्ता बना है जो कभी नाही टूटे रे,
ओ सांवरे तेरा खाटू न छूटे रे।

अब तो यही पी जीना और है मरना,
चरणों से तेरे बाबा दूर नहीं करना,
कितना ही चाहे योगी तू न कभी रूठे रे,
ओ सांवरे तेरा खाटू न छूटे रे।


खाटू ना छूटे बाबा ।। Khatu Na Chhoote Baba ।। Namrata Karwa ।। Khatu Shyam Bhajan

सुंदर भजन में श्रीकृष्णजी के खाटू धाम के प्रति भक्त की गहरी भक्ति और अटूट प्रेम का भाव झलकता है। यह ऐसा है, जैसे कोई अपने प्रिय के घर को अपनी जिंदगी का सबसे प्यारा ठिकाना मानकर वहाँ बार-बार लौटने की तड़प रखता हो। भक्त का कहना कि चाहे सारा जग रूठ जाए, पर खाटू का रास्ता न छूटे, उस अडिग निष्ठा को दर्शाता है, जैसे कोई अपने सबसे करीबी के लिए सब कुछ छोड़ दे।

सांवरे के रंग में रंगकर मस्तानी और मलंग होने का भाव उस मस्ती को प्रकट करता है, जो श्रीकृष्णजी की भक्ति में डूबने से मिलती है। यह ऐसा है, जैसे कोई प्रेम में खोकर दुनिया की परवाह भूल जाए। प्यार की पावन डोरी का कभी न टूटना उस अटूट रिश्ते को दर्शाता है, जो भक्त और श्याम के बीच है।
 
Singer - Namrata Karwa (7506071753)
Lyrics - Yogesh sharma "Yogi"
Composer - Tarun sharma
Music - Kamal Singh Bhunawat
Video - Rajmandir Studio, Kota
Flute - Atul Sharma

भक्तों के हर दुःख दर्द दूर करते हैं श्री खाटू श्याम जी : श्री श्याम बाबा को खाटू नरेश भी कहा जाता है और अपने भक्तों के हर दुःख दर्द दूर करते हैं। श्री श्याम बाबा सीकर जिले के खाटू नगर में विराजमान है। श्री खाटू श्याम बाबा को श्री कृष्ण जी से आशीर्वाद प्राप्त था की वे कलयुग में कृष्ण जी के अवतार के रूप में पूजे जाएंगे और इनकी शरण में आने वाले की हर पीड़ा को स्वंय भगवान् श्री कृष्ण हर लेंगे। श्री खाटू श्याम जी के मुख मंदिर के अलावा दर्शनीय स्थलों में श्री श्याम कुंड और श्याम बगीची भी हैं जो मंदिर परिसर के पास में ही स्थित हैं।
Next Post Previous Post