कर गए दिल पे टोना श्याम मेरे खाटू वाले नैना

कर गए दिल पे टोना श्याम मेरे खाटू वाले नैना


 
कर गए दिल पे टोना श्याम मेरे खाटू वाले नैना

कर गए दिल पे टोना श्याम मेरे खाटू वाले नैना
श्याम के नैना, खाटू के नैना
कर गए दिल पे टोना श्याम मेरे खाटू वाले नैना

इन नैनों पे सब कुछ हारा
श्याम लगे मेरे प्यारे प्यारे
बिन देखे नहीं चैना श्याम मेरे खाटू वाले नैना
कर गए दिल पे टोना श्याम मेरे खाटू वाले नैना

नैन लड़े जब से श्याम संग
प्रेम-प्रीत का ऐसा चढ़ा रंग
मुझे बावरी बन के ही रहना श्याम मेरे खाटू वाले नैना
कर गए दिल पे टोना श्याम मेरे खाटू वाले नैना
श्याम के नैना, खाटू के नैना



Dil Pe Kar Gaye Tona Shyam

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।


भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति करने से मन और आत्मा शुद्ध होते हैं, जिससे जीवन से दुःख, भय और अहंकार दूर होता है और हृदय में सच्चा आनंद तथा शांति स्थापित होती है। श्रीमद्भगवद्गीता में उन्होंने स्वयं कहा है कि सभी धर्मों को छोड़कर उनकी शरण में आने से भक्त को समस्त पापों से मुक्ति मिल जाती है और उसे परम धाम की प्राप्ति होती है। राधा और कृष्ण का प्रेम आत्मा (जीव) और परमात्मा (ईश्वर) के मिलन का प्रतीक है, जो यह सिखाता है कि ईश्वर के प्रति अनन्य प्रेम और पूर्ण समर्पण ही आध्यात्मिक उत्थान और मोक्ष का अंतिम लक्ष्य है। 
 
Dil Pe Kar Gaye Tona Shyam · Khushboo Kumari · Sonu Yadav
Dil Pe Kar Gaye Tona Shyam
Divya Rag Bhajan
Producer: Sonu Yadav
Composer: Sonu Yadav
Lyricist: Sonu Yadav
 
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर हरियाणवी भजन भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post