आया शरण मै तेरी सांवरे Aaya Sharan Main Teri Sanware Lyrics
आया शरण मै तेरी सांवरे,
पकड़ो कलाही मेरी सांवरे,
दुनिया ने मारी ऐसी ठोकर,
आया शरण में सब कुछ खो कर,
अब तो उठा कर शरण लगा ले,
करता क्यों देरी अब तू सांवरे,
आया शरण मै तेरी सांवरे,
दुनिया में सारे मतलब वाले,
तन सबके उजले पर मन है काले,
माया का बंधन छुड़ा करके बाबा,
लेले शरण में तेरी सांवरे,
आया शरण मै तेरी सांवरे,
बीच भंवर में नोका फसी है,
पार लगा दे क्या बेरुखी है,
मीरा की बहिया बन जा तू बाबा,
पतवार मेरी तू ले सांवरे,
आया शरण मै तेरी सांवरे,
घेरे हैं मुझको गम के अँधेरे,
घबराए बिन न सूझे सवेरे,
रोशन तू करदे सारे अँधेरे,
यही तमन्ना मेरी सांवरे,
आया शरण मै तेरी सांवरे,
श्याम प्यारे खाटू वाले,
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं