श्याम बाबा से जिनका सम्बन्ध है लिरिक्स

श्याम बाबा से जिनका सम्बन्ध है Shyam Baba Se Jinka Sambandh Lyrics

श्याम बाबा से जिनका सम्बन्ध है,
उनके घर में आनंद ही आनंद है

डोर जीवन की सौंप श्याम नाम को,
बाबा कर देंगे तेरे हर काम को,
आ गया जिनको बाबा पसंद है,
उनके घर में आनंद ही आनंद है

रिश्ता जिनका खाटू से हो जायेगा,
ज़िंदगी में अन्त सुख पायेगा,
जिनकी आँखों में श्याम नजर बंद है,
उनके घर में आनंद ही आनंद है

मैं तो सबसे कहु जोड़ो श्याम से लग्न,
काट दो ज़िंदगी होक श्याम में मग्न,
छाई कण कण में खाटू की सुगंद है,
उनके घर में आनंद ही आनंद है

Next Post Previous Post