अगर श्याम सुन्दर का सहारा ना होता,
तो दुनिया में कोई हमारा ना होता।
जबसे मिली है दया हमको इनकी,
तो राहें बदल दी मेरी ज़िन्दगी की।
नज़ारे करम का इशारा ना होता,
तो दुनिया में कोई हमारा ना होता॥
इन्ही के सहारे जीए जा रहे है,
नाम का अमृत पीए जा रहे हैं।
मेरा बिगड़ा जीवन संवारा ना होता,
तो दुनिया में कोई हमारा ना होता॥
कोई नहीं था दुनिया में अपना,
कन्हिया से मिलना लगता है सपना।
कन्हिया ने हमको जो पुकारा ना होता,
तो दुनिया में कोई हमारा ना होता॥
भवर में थी नैया, दिया है किनारा,
इन्ही की कृपा से चले है गुजारा।
कृपा भरी दृष्टि से निहारा ना होता,
तो दुनिया में कोई हमारा ना होता॥
अगर श्याम सुंदर का सहारा ना होता
तो दुनिया में कोई हमारा ना होता
तो दुनिया में कोई हमारा ना होता।
जबसे मिली है दया हमको इनकी,
तो राहें बदल दी मेरी ज़िन्दगी की।
नज़ारे करम का इशारा ना होता,
तो दुनिया में कोई हमारा ना होता॥
इन्ही के सहारे जीए जा रहे है,
नाम का अमृत पीए जा रहे हैं।
मेरा बिगड़ा जीवन संवारा ना होता,
तो दुनिया में कोई हमारा ना होता॥
कोई नहीं था दुनिया में अपना,
कन्हिया से मिलना लगता है सपना।
कन्हिया ने हमको जो पुकारा ना होता,
तो दुनिया में कोई हमारा ना होता॥
भवर में थी नैया, दिया है किनारा,
इन्ही की कृपा से चले है गुजारा।
कृपा भरी दृष्टि से निहारा ना होता,
तो दुनिया में कोई हमारा ना होता॥
अगर श्याम सुंदर का सहारा ना होता
तो दुनिया में कोई हमारा ना होता
- मैं तुम्हें कभी तो पाऊंगी Main Tumhe Kabhi To Paungi
- हारा हूँ मैं तो मोहन तू ही मुझे जिता दे Haara Hu Main To Mohan
- मुरली मेरे मोहन दी बजदी कमाल कर गई Murali Mere Mohan Di Bajadi Kamaal
- बंसीवारा आज्यो म्हारे देस हिंदी मीनिंग Bansiwara Aajyo Mhare Des Hindi Meaning
- कभी सच्चे हृदय से जाके खाटूधाम देखोगे Kabhi Sachche Hridy Se Jake
- निधिवन की रात्री एक Nidhivan Ki Ratri Ek Bhajan