बालाजी के चरणों में ये काम कर दिया लिरिक्स

बालाजी के चरणों में ये काम कर दिया लिरिक्स

बालाजी के चरणों में ये काम कर दिया,
एक दिल था वो भी इनके नाम कर दिया।

कबसे थी तलाश मुझे इनके प्यार की,
आज घड़ी मिट गई है इंतज़ार की,
इनका नाम लेना मैंने सुबहो शाम कर दिया,
एक दिल था वो भी इनके नाम कर दिया,
बालाजी के चरणों में ये काम कर दिया,
एक दिल था वो भी इनके नाम कर दिया।

तुम मेरे रहो मेरी ये आरज़ू रहे,
पूजता तुम्हे रहु जुश्तजू रहे,
मन को मैंने अपना ग़ुलाम कर दिया,
एक दिल था वो भी इनके नाम कर दिया,
बालाजी के चरणों में ये काम कर दिया,
एक दिल था वो भी इनके नाम कर दिया।

मेरे मुस्कुराने की वजह तुम ही तो हो,
मेरे दिल के हर आईने में तुम ही तो को,
अब तो इस जुबा पे मैंने राम राम कर दिया,
एक दिल था वो भी इनके नाम कर दिया,
बालाजी के चरणों में ये काम कर दिया,
एक दिल था वो भी इनके नाम कर दिया। 
 
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post