राम गुण गा लो जी बाबा का दरस जो पाना

राम गुण गा लो जी बाबा का दरस जो पाना

राम गुण गा लो जी,
बाबा का दरस जो पाना,
और जीवन को सफल बनाना,
राम गुण गा लो जी।

बाबा प्रशन हो जाते
राम गुण गाने से,
बिगड़े काम बन जाते
राम गुण गाने से,
बाबा शिव शंकर अवतारी
और भगतो के हितकारी,
राम गुण गा लो जी,
बाबा का दरस जो पाना।

गुण गाया हुनमत प्यारे,
हृदय में बसाया था,
सीना फाड़ के दर्शन,
राम सिया का कराया था,
हो राम चंद्र के प्यारे,
सिया मात के तुम हो दुलारे,
राम गुण गा लो जी,
बाबा का दरस जो पाना।

तुलसी दास को दर्शन
राम प्रभु का कराया था,
बिछड़े सिया राम को
तुमने बाबा मिलाया था,
किये सभी राम के काम
और नहीं किया अभिमान,
राम गुण गा लो जी,
बाबा का दरस जो पाना।

अजर अमर होने का,
वर भी पाया था,
संकट में दिया साथ,
राम मन भाया था,
हो भक्तों के रखवारे,
काज सब राम चंद्र के सँवारे,
राम गुण गा लो जी,
बाबा का दरस जो पाना।

राम गुण गा लो जी,
बाबा का दरस जो पाना,
और जीवन को सफल बनाना,
राम गुण गा लो जी। 
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post