छोटी सी किशोरी मेरे अँगना में खेले री

छोटी सी किशोरी मेरे अँगना में खेले री

 
छोटी सी किशोरी मेरे अँगना में खेले री लिरिक्स Chhoti Si Kishori Mere Angana Me Khele Lyrics

छोटी सी किशोरी,
मेरे अँगना में खेले री।
पैरो में पैंजानिया,
छम-छम डोले री।
मैंने वासे पूछा लाली
क्या है तेरा नाम री,
वह मुसका के मुझसे
बोली राधा मेरा नाम जी।
मैंने वासे पूछा छो मैंने वासे पूछा
गोरी क्या है तेरा गाम री,
वह इठला के मुझसे बोली
बरसाना मेरा गाम जी।
री क्या है तेरा गाम री,
वह इठला के मुझसे बोली,
बरसाना मेरा गाम जी।
मैंने वासे पूछा राधे,
कहाँ तेरा ससुराल री,
नयन नचा के मुझसे बोली,
नन्द ग्राम ससुराल जी।
 
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post