दरबार तो एक ही है सवाल सरकार का है
खाटू नरेश का है नीले पे सवार का है,
क्यों भटके हज़ार जगह मन एक पे अटका ले,
इंकार नहीं करता कल पे भी नहीं ताले,
अभी मांग अभी लेजा दिल ये दिलदार का है,
दरबार तो एक ही है सवाल सरकार का है,
खाटू का श्याम धनि जब किरपा पार करे,
जो आया वो राजी गया पतझड़ में बहार करे,
यहाँ डेट मिले सबको मतलब नहीं हार का है,
दरबार तो एक ही है सवाल सरकार का है,
मन में विश्वाश लिए आ श्याम शरण आजा,
दुनिया की ना परवाह कर तू होक मगन आजा,
यहाँ वहा इधर क्या उधर रुकना वेकार का है,
दरबार तो एक ही है सवाल सरकार का है,
तू खोल जुबा प्यारे बाबा को पुकार तो ले,
आये गये जिस पथ से पलकों से वो बुहार तो ले,
इतना तो सरल समजो सौदा एक मार का है,
दरबार तो एक ही है सवाल सरकार का है,
श्याम दिलदार { Shyam Dildaar } Beautiful Shyam Bhajan | Tulsi Goyal | Devotional Song 2018
Album - Shyam Dildaar
Song - Shyam Dildaar
Singer - Tulsi Goyal
Music - Sunil Jangid
Lyrics - Saral Kavi ji
Parent Label(Publisher) - Shubham Audio Video Private Limited.
Copyright - Saawariya
मन का वो विश्वास, जो खाटू के श्याम धनी के दरबार में ले जाता है, जहां हर सवाल का जवाब मिलता है। नीले घोड़े पर सवार श्रीकृष्णजी का वो रूप, जो मन को एकटक कर देता है। हजार जगह भटकने की जरूरत नहीं, बस एक बार दिल को उनके चरणों में अटका लो। वो कभी इंकार नहीं करते, ना ही उनके दर पर ताले हैं। जो मांगो, वो दिलदार दे देता है।
खाटू का दरबार ऐसा, जहां कृपा बरसती है, जैसे पतझड़ में बहार आ जाए। सच्चे मन से मां की ज्योत जलाओ, भजन गाओ, और देखो कैसे जीवन खिल उठता है। हर आने वाला राजी होकर लौटता है, क्योंकि वहां हार का मतलब ही नहीं। बस विश्वास लेकर शरण में पहुंचो, दुनिया की चिंता छोड़ दो, और मगन हो जाओ।
