पलके ही पलके बिछायेंगे भजन लिरिक्स पलकें ही पलकें बिछायेंगे, जिस दिन श्याम प्यारे घर आयेंगे॥ हम तो हैं कान्हां के जन्मों से दीवाने रे॥ मीठे-मीठे भजन सुनाएंगे, जिस दिन श्याम…. घर का कोना-कोना, मैंने फूलों से सजाया, बन्दरवार बन्धार्इ, घी का दीप जलाया, प्रेमीजनों को बुलाएंगे, जिस दिन श्याम…. गंगाजल की झारी, प्रभु के चरण पखारूँ भोग लगाऊं लाड़ लगाऊं, आरती उतारूं खुशबू ही खुशबू उड़ायेंगे, जिस दिन श्याम... अब तो लग्न एक ही मोहन, प्रेम सुधा बरसादे जन्म-जन्म की मैली चादर, अपने रंग रंगा दे, जीवन को जीवन बनायेंगे, जिस दिन श्याम... नटवर नागर नन्द का लाला, मुरली मधुर बजावे, नन्दू प्रेमी नाच नाचकर, गिरधर को रिझावे, नैनों से नैना मिलायेंगे, जिस दिन श्याम...
VIDEO
यह भी देखें You May Also Like
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें ।
krishana bhajan lyrics Hindi