दया क्या ये कम है ये घनश्याम प्यारे लिरिक्स

दया क्या ये कम है ये घनश्याम प्यारे लिरिक्स

दया क्या ये कम है ये घनश्याम प्यारे,
जो चरणों में तेरे ठिकाना मिला है।।

बड़े भाग्यशाली है ओ तेरे बन्दे-2
जिन्हें आपसे दिल लगाना मिला है-2
दया क्या ये कम है ये घनस्याम प्यारे-2
जो चरणों में तेरे ठिकाना मिला है-2
बड़े भाग्यशाली है ओ तेरे बन्दे-2
जिन्हें आपसे दिल लगाना मिला है-2

मुरारी में रहमत के सद के तुम्हारी-2
जो तेरे चरणों में ये सर झुकाना मिला है-2
ओ क्या बागे जन्न्त की परवाह करेंगे-2
जिन्हें आपसा आशियाना मिला है-2
इशारो से किस्मत बदल देने वाले-2
मुरादों से दामन को भर देने वाले-2
तू है मेरा दाता मै तेरा भिखारी-2
तू है मेरा ठाकुर मै तेरा पुजारी-2

(उंगलिया डूबी है अपनी ही लहू में,
ये कांच के टुकड़े उठाने की सजा है)
तू है मेरा दाता मै तेरा भिखारी-2
तू है मेरा ठाकुर मै तेरा पुजारी-2
बड़े भाग्यशाली है ओ तेरे बन्दे-2
जिन्हें आपसे दिल लगाना मिला है-2

दया क्या ये कम है ये घनस्याम प्यारे,
जो चरणों में तेरे ठिकाना मिला है।।
 
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post