दया क्या ये कम है ये घनश्याम प्यारे, जो चरणों में तेरे ठिकाना मिला है।।
बड़े भाग्यशाली है ओ तेरे बन्दे-2 जिन्हें आपसे दिल लगाना मिला है-2 दया क्या ये कम है ये घनस्याम प्यारे-2
जो चरणों में तेरे ठिकाना मिला है-2 बड़े भाग्यशाली है ओ तेरे बन्दे-2 जिन्हें आपसे दिल लगाना मिला है-2
मुरारी में रहमत के सद के तुम्हारी-2 जो तेरे चरणों में ये सर झुकाना मिला है-2
krishana bhajan lyrics Hindi
ओ क्या बागे जन्न्त की परवाह करेंगे-2 जिन्हें आपसा आशियाना मिला है-2 इशारो से किस्मत बदल देने वाले-2 मुरादों से दामन को भर देने वाले-2 तू है मेरा दाता मै तेरा भिखारी-2 तू है मेरा ठाकुर मै तेरा पुजारी-2
(उंगलिया डूबी है अपनी ही लहू में, ये कांच के टुकड़े उठाने की सजा है) तू है मेरा दाता मै तेरा भिखारी-2 तू है मेरा ठाकुर मै तेरा पुजारी-2 बड़े भाग्यशाली है ओ तेरे बन्दे-2 जिन्हें आपसे दिल लगाना मिला है-2
दया क्या ये कम है ये घनस्याम प्यारे, जो चरणों में तेरे ठिकाना मिला है।।