हारे का तू है सहारा सांवरे हमने भी तुझको पुकारा सांवरे

हारे का तू है सहारा सांवरे हमने भी तुझको पुकारा सांवरे

हारे का तू है, सहारा सांवरे,
हमने भी तुझको, पुकारा सांवरे,
नहीं और सहा जाये, हम बोल कहाँ जाये,
हारे का तू है, सहारा सांवरे,
हमने भी तुझको, पुकारा साँवरे।

हमे अपनी आँखों से, दूर नहीं करना,
हम रो पड़ेंगे, मज़बूर नहीं करना,
अपनों के सताए है, तेरी शरण में आये है,
हारे का तू है, सहारा सांवरे,
हमने भी तुझको, पुकारा साँवरे।

हम है कितने हारे, परछाई कह रही है,
आँखों से दिल की, सच्चाई बह रही है,
ये नीर जो बहता है, रो-रो के कहता है,
हारे का तू है, सहारा सांवरे,
हमने भी तुझको, पुकारा साँवरे।

कितने भी हम पे, हँसे ये जमाना,
संजू कन्हैया से, नाता है पुराना,
संतोष यही मन में, तुम हो मेरे जीवन में,
हारे का तू है, सहारा सांवरे,
हमने भी तुझको, पुकारा साँवरे।

हारे का तू है, सहारा सांवरे,
हमने भी तुझको, पुकारा सांवरे,
नहीं और सहा जाये, हम बोल कहाँ जाएं,
हारे का तू है, सहारा सांवरे,
हमने भी तुझको, पुकारा साँवरे। 
 
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post