हर घड़ी याद तेरी आये सौतन बनके

हर घड़ी याद तेरी आये सौतन बनके

 
हर घड़ी याद तेरी आये सौतन बनके Har Ghadi Teri Yaad Lyrics

मैं फिरूँ श्याम तेरे नाम की,
जोगन बनके,
इक जमाना था बुलाने से,
चला आता था,
मुझको कण कण में तेरा चेहरा,
नजर आता था,
टूट गई मैं तेरे चेहरे का,
दर्पण बनके,
मैं फिरूँ श्याम तेरे नाम की,
जोगन बनके,
हर घड़ी याद तेरी आये,
सोतन बनके,
मैं फिरूँ श्याम तेरे नाम की,
जोगन बनके।

शीशे जैसा मेरा दिल था जो तूने तोड़ दिया,
मुझको लगता है किसी और से दिल जोड़ लिया,
अब तो हर रात मुझे ढसती है नागिन बनके,
मैं फिरूँ श्याम तेरे नाम की जोगन बनके,
हर घड़ी याद तेरी आये सोतन बनके,
मैं फिरूँ श्याम तेरे नाम की जोगन बनके।।

दर्द अब दिल का बढ़ाने से भला क्या होगा,
श्याम जो रूठा साथ छूटा अब कहाँ होगा,
श्याम ब्रिज वास करूँ फिरती हूँ बावरी बनके,
मैं फिरूँ श्याम तेरे नाम की जोगन बनके,
हर घड़ी याद तेरी आये सौतन बनके,
मैं फिरूँ श्याम तेरे नाम की जोगन बनके।।

मैं फिरूँ श्याम तेरे नाम की,
जोगन बनके,
इक जमाना था बुलाने से,
चला आता था,
मुझको कण कण में तेरा चेहरा,
नजर आता था,
टूट गई मैं तेरे चेहरे का,
दर्पण बनके,
मैं फिरूँ श्याम तेरे नाम की,
जोगन बनके,
हर घड़ी याद तेरी आये,
सोतन बनके,
मैं फिरूँ श्याम तेरे नाम की,
जोगन बनके।
 

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post