हाथ जोड़ कर मांगता हूँ ऐसा हो जनम लिरिक्स

हाथ जोड़ कर मांगता हूँ ऐसा हो जनम लिरिक्स

हाथ जोड़ कर माँगता हूँ,
ऐसा हो जनम,
तेरे नाम से शुरू,
तेरे नाम पे ख़तम।

तेरे चलते बनी मेरी,
पहचान सांवरे,
वरना गली गली में घूमते,
हम बनके बावरे,
तेरी रहो में उठेगा,
जो मेरा हर कदम,
तेरे नाम से शुरू,
तेरे नाम पे ख़तम।

जाने अनजाने में,
ऐसा एक काम हो गया,
मेरी जिंदगी का मालिक,
मेरा श्याम हो गया,
वरना इतने भी बुरे ना थे,
अपने करम,
तेरे नाम से शुरू,
तेरे नाम पे ख़तम।

कैसे भूलूँ करी जो,
तूने मेहरबानियां,
इक अनजाने के वास्ते,
क्या क्या नही किया,
श्याम गायेगा गुण
जब तक तेरे दम में है दम,
तेरे नाम से शुरू,
तेरे नाम पे ख़तम।

हाथ जोड़ कर माँगता हूँ,
ऐसा हो जनम,
तेरे नाम से शुरू,
तेरे नाम पे ख़तम।



Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post