हम तो बाबा के भरोसे चलते हैंं, ये दुनिया वाले जलते हैंं, हम तो बाबा के भरोसे चलते हैं।
बाबा ने हमको चलना सिखाया, सब भक्तो से मिलना सिखाया,
हम तो सीना तान निकलते हैंं, हम तो बाबा के भरोसे चलते हैं।
बाबा हमारा साथी कहाए, बन के सहारा नाती कहाए, हम तो इनके भरोसे पलते हैंं,
Khatu Shyam Ji Bhajan Lyrics in Hindi,Krishna Bhajan Lyrics Hindi
हम तो बाबा के भरोसे चलते हैं।
दुनिया वाले क्या पहचाने, श्याम हमारे दिल की जाने, इनके नाम से संकट टलते हैंं, हम तो बाबा के भरोसे चलते हैं।
दास कन्हैंया भजन सुनाए, बाबा ये तेरी किरपा चाहे, इनके नाम के दीपक जलते हैंं, हम तो बाबा के भरोसे चलते हैं। हम तो बाबा के भरोसे चलते हैंं, ये दुनिया वाले जलते हैंं, हम तो बाबा के भरोसे चलते हैं।