जब से मेरे सर पे तेरा हाथ हो गया लिरिक्स

जब से मेरे सर पे तेरा हाथ हो गया Jab Se Mere Sar Pe Tera

जब से मेरे सर पे तेरा हाथ हो गया,
सारा जग बाबा मेरे साथ हो गया।

ना ही कोई साथी था ना ही कोई संगी,
दूर भागते थे सारे देख देख तंगी,
अपनों के रहते मैं अनाथ हो गया,
सारा जग बाबा मेरे साथ हो गया।

सारे जग घूमा आनंद नहीं आया,
चौखट पे तेरी मैंने सब कुछ पाया,
रात अँधेरी थी प्रभात हो गया,
सारा जग बाबा मेरे साथ हो गया।

वही जग वाले मुझे गले से लगा के,
श्याम कहे रखते हैं सिर पे बिठा के,
तेरी ही दया से ठाट बाट हो गया
सारा जग बाबा मेरे साथ हो गया।

जब से मेरे सर पे तेरा हाथ हो गया,
सारा जग बाबा मेरे साथ हो गया।
 
Related Post
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post