मेरी नाव भँवर में डोले, डगमग खाए हिचकोले, कहीं डूब ना जाए बाबा, अब तो आके सुध ले ले। श्याम ओ श्याम ओ शाम, ओ श्याम।
लाचार हुई है बाहें, पतवार संभल ना पाए, बिन तेरे कौन दयालु, मेरी कश्ती पार लगाए, इक अनजानी चिंता में, मन खोया हौले हौले,
कहीं डूब ना जाए बाबा, अब तो आके सुध ले ले। मेरी नाव भँवर में डोले, डगमग खाए हिचकोले, कहीं डूब ना जाए बाबा, अब तो आके सुध ले ले। श्याम ओ श्याम ओ शाम, ओ श्याम।
मजबूर हुआ हूँ कितना, जग को कैसे बतलाऊँ, दिल चोर नहीं है मेरा, कैसे विश्वास दिलाऊँ,
krishana bhajan lyrics Hindi
मेरी बंद पड़ी किस्मत के, अब तू ही खोले ताले, कहीं डूब ना जाए बाबा, अब तो आके सुध ले ले। मेरी नाव भँवर में डोले, डगमग खाए हिचकोले, कहीं डूब ना जाए बाबा, अब तो आके सुध ले ले। श्याम ओ श्याम ओ शाम, ओ श्याम।
तेरी दातारि के किस्से, दुनिया से सुने है दाता,
अब महर करे तो जानू, हारे का तू साथ निभाता, तेरा हर्ष अकेला कह दे, दुखडो को कैसे झेले, कहीं डूब ना जाए बाबा, अब तो आके सुध ले ले। मेरी नाव भँवर में डोले, डगमग खाए हिचकोले, कहीं डूब ना जाए बाबा, अब तो आके सुध ले ले। श्याम ओ श्याम ओ शाम, ओ श्याम।
मेरी नाव भँवर में डोले, डगमग खाए हिचकोले, कहीं डूब ना जाए बाबा, अब तो आके सुध ले ले। श्याम ओ श्याम ओ शाम, ओ श्याम।