जन्म अनमोल रे तू राधे राधे बोल
राधे राधे बोल, राधे राधे बोल
बरसाने में डौल,
के मुख से राधे राधे बोल
राधे राधे बोल, राधे राधे बोल
बरसाने में डौल,
के मुख से राधे राधे बोल।
श्री बरसानो धाम रंगीलो
श्री बरसानो धाम रंगीलो
धाम रंगीलो बृज धाम रंगीलो
राधे है अनमोल,
के मुख से राधे राधे बोल
राधे है अनमोल,
के मुख से राधे राधे बोल
राधे राधे बोल, राधे राधे बोल
बरसाने में डौल,
के मुख से राधे राधे बोल।
ब्रम्हा जल पर्वत में भयो
ब्रम्हा जल पर्वत में भयो
राधे करत कलोल,
के मुख से राधे राधे बोल
राधे करात कालोल,
के मुख से राधे राधे बोल
राधे राधे बोल, राधे राधे बोल
बरसाने में डौल,
के मुख से राधे राधे बोल।
ब्रज की गलियाँ मोहन खेले
ब्रज की गलियाँ मोहन खेले
मोहन खेले साँवरिया खेले,
मोहन खेले साँवरिया खेले,
और ग्वालन को तोल,
के मुख से राधे राधे बोल
राधे राधे बोल, राधे राधे बोल
बरसाने में डौल,
के मुख से राधे राधे बोल।
गहवर वन की लता पतां में,
गहवर वन की लता पतां में,
पक्षी बोले राधे बोल,
के मुख से राधे राधे बोल
पक्षी बोले राधे बोल,
के मुख से राधे राधे बोल
राधे राधे बोल, राधे राधे बोल
बरसाने में डौल,
के मुख से राधे राधे बोल।
राधा नाम नादिया की धारा बही जाए रे
राधा नाम नादिया की धारा बही जाए रे
ब्रम्हा नाम रट ले पोथी,
पोती के पन्ना नादिया में बही जाए रे
राधे राधे बोल, राधे राधे बोल
बरसाने में डौल,
के मुख से राधे राधे बोल
राधे राधे बोल, राधे राधे बोल
बरसाने में डौल,
के मुख से राधे राधे बोल।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।
|