देना हो तो दे दे सांवरे क्यों ज्यादा तरसावे से भजन लिरिक्स

देना हो तो दे दे सांवरे क्यों ज्यादा तरसावे से Dena Ho To Dede Sanware Khatu Shyam ji Bhajan/Krishna Bhajan

 
देना हो तो दे दे सांवरे क्यों ज्यादा तरसावे से भजन लिरिक्स

देना हो तो दे दे साँवरे,
क्यों ज्यादा तरसावे सै,
ना देना तो साफ नाट,
क्यों लखदातार कहावे सै।

काट काट के चक्कर,
मैं तो तेरे दर के हार लिया,
मैं ना पिंड तेरा इब छोड़ूं,
मने मन में पक्का धार लिया,
भगत तेरा भूखा सोवे,
तू छप्पन भोग उड़ावे से,
ना देना तो साफ़ नाट,
क्यों लखदातार कहावे सै।

तेरे भंडारे में कमी नहीं,
यो दुनिया सारी का,
भगत तेरा दुःख पावे,
तो के फायदा साहूकारी का,
लेन देन का जीकर करे ना,
मने बात्या में बहकावे से,
ना देना तो साफ़ नाट,
क्यों लखदातार कहावे सै।

तन्ने देना पड़े जरुरी,
मैं जिद्दी घणा अनाड़ी सु,
बाबा सेठ तू नंबर वन से,
तो मैं नंबर एक भिखारी हूँ,
सब भगता के आगे क्यों,
तू अपनी पोल खुलावे से,
ना देना तो साफ़ नाट,
क्यों लखदातार कहावे सै।

मैं हर ग्यारस ने बाबा,
तेरे धाम पे चलके आऊं सूं,
फोकट में कोन्या मांगू,
तेरे नए नए भजन सुनाऊं सूं,
क्यों ‘भीमसेन’ ने देवण में,
तू कंजूसी दिखलावे से,
ना देना तो साफ़ नाट,
क्यों लखदातार कहावे सै।

देना हो तो दे दे साँवरे,
क्यों ज्यादा तरसावे सै,
ना देना तो साफ नाट,
क्यों लखदातार कहावे सै। 
 
 

Dena Hai To De De Saavre

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

+

एक टिप्पणी भेजें