मेरे रघुवर तू ही सहारा है श्रीराम भजन
मेरे रघुवर तू ही सहारा है श्रीराम भजन
मेरे रघुवर तू ही सहारा है,
मेरी नैया का तू ही किनारा है।
मेरी आंखों में तू, मेरे ख्वाबों में तू,
मेरे दिल की धड़कन में है तू ही तू,
दीवाने तेरे प्यार में बड़ा ही बुरा हाल है,
खड़ी हूं तेरी राह में,
ना होश, ना ख्याल है,
मेरी नैया का तू किनारा है।
अंधेरों में जैसे उजाले है तू,
कितनों को गिरते संभाले है तू,
तेरे बिना रघुवर ये मेरी दुनिया वीरान है,
तेरी कृपा से मेरी दुनिया में पहचान है,
मेरी नैया का तू किनारा है।
मेरे रघुवर तू ही सहारा है,
मेरी नैया का तू ही किनारा है।
मेरी नैया का तू ही किनारा है।
मेरी आंखों में तू, मेरे ख्वाबों में तू,
मेरे दिल की धड़कन में है तू ही तू,
दीवाने तेरे प्यार में बड़ा ही बुरा हाल है,
खड़ी हूं तेरी राह में,
ना होश, ना ख्याल है,
मेरी नैया का तू किनारा है।
अंधेरों में जैसे उजाले है तू,
कितनों को गिरते संभाले है तू,
तेरे बिना रघुवर ये मेरी दुनिया वीरान है,
तेरी कृपा से मेरी दुनिया में पहचान है,
मेरी नैया का तू किनारा है।
मेरे रघुवर तू ही सहारा है,
मेरी नैया का तू ही किनारा है।
मेरे रघुवर तू ही सहारा है - RJ Shivam - Mere Raghuvar Tu Hi Sahara Hai - New Krishna Bhajan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
►Singer - RJ Shivam
►Lyrics - RJ Shivam ,Traditional
►Music - RJ Shivam
►Label - Spiritual Bhakti Darshan
►Produced By - Supernal Digital Media Pvt Ltd
►Creative producer - Spiritual Bhakti Darshan
►Mixed Mastered By - RJ Shivam
►Lyrics - RJ Shivam ,Traditional
►Music - RJ Shivam
►Label - Spiritual Bhakti Darshan
►Produced By - Supernal Digital Media Pvt Ltd
►Creative producer - Spiritual Bhakti Darshan
►Mixed Mastered By - RJ Shivam
रघुवर भक्तों का एकमात्र सहारा तथा नैया का किनारा हैं। आँखों, ख्वाबों तथा दिल की धड़कनों में विराजमान होकर प्यार के दीवाने का बुरा हाल संभालते हैं। राह में खड़ी भक्तिका न होश न ख्याल रखते तथा अंधेरों में उजाला बनकर गिरते हुए संभालते हैं। उनकी कृपा से वीरान दुनिया में पहचान मिलती तथा जीवन सार्थक हो जाता है।
रघुवर भगवान रामचंद्र परम दयालु हैं जो भक्तों को कभी त्यागते नहीं। उनकी शरण में जीवन की हर लहर शांत हो जाती तथा मोक्ष का मार्ग प्रशस्त होता है। वे मर्यादा पुरुषोत्तम बनकर जगत को धीरज देते तथा भक्ति से सब कुछ संभव कराते हैं। उनके चरणों में शरण लेने वाला सदा विजयी और आनंदमग्न रहता है।
रघुवर भगवान रामचंद्र परम दयालु हैं जो भक्तों को कभी त्यागते नहीं। उनकी शरण में जीवन की हर लहर शांत हो जाती तथा मोक्ष का मार्ग प्रशस्त होता है। वे मर्यादा पुरुषोत्तम बनकर जगत को धीरज देते तथा भक्ति से सब कुछ संभव कराते हैं। उनके चरणों में शरण लेने वाला सदा विजयी और आनंदमग्न रहता है।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर हरियाणवी भजन भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |

