करो भजन रहो श्याम शरण, सदा रहो गे मौज में, डॉलर बरगे अरे काचे काचे, अरे रोज गुलाबी नोट रहेंगे, थारी गौज में, कौन कहे भगवान ना मिलता, ढोया जिसने पाया सै,
कितने भक्त गिनाऊँ बोलो, जिनके घर श्याम आया सै, अरे मान कहे की बात, आज तू छोड़ मरोड़ ने, डॉलर बरगे अरे काचे काचे, अरे रोज गुलाबी नोट, रहेंगे थारी गौज में।
krishana bhajan lyrics Hindi
जब गर्दिश के दिन आते, हर सख्श दूर हो जाता है, आजमाया है मैंने भक्तो, पास कोई न आता है, खाटू के दरबार तार ज़िंदगी के बोझ ने, डॉलर बरगे अरे काचे काचे,
अरे रोज गुलाबी नोट रहेंगे, थारी गौज में।
जब तक जियु खाटू में मेरा, आना जाना बना रहा, भक्ति के खाते में श्याम, बलराम नाम भी चढ़ा रहे, इस टोनी को बुद्धि बक्शो, ना आवे खोट में, डॉलर बरगे अरे काचे काचे, अरे रोज गुलाबी नोट रहेंगे, थारी गौज में।