खाटू वाले श्याम धणी तेरे दर्शन करना चाहूँ सूं लिरिक्स

खाटू वाले श्याम धणी तेरे दर्शन करना चाहूँ सूं लिरिक्स

खाटू वाले श्याम धणी,
तेरे दर्शन करना चाहूँ सूं,
इबके बाबा दर्शन दे दो,
रोज रोज में आऊं सूं।

मीरा ने भी थारे चरना में,
हरदम ध्यान धरा बाबा,
सुन के न तन्ने टेर भगत की,
बेड़ा पार किया बाबा,
मैँ भी बाबा तेरे द्वारे,
दर्शन आस लगाउ सूं,
खाटू वाले श्याम धणी,
तेरे दर्शन करना चाहूँ सूं,
इबके बाबा दर्शन दे दो,
रोज रोज में आऊं सूं।

अरु अजामिल सदन कसाई,
पाप न सर पे धारे थे,
संता का सत्संग मिला,
जब बने राम के प्यारे थे,
मैँ भी बाबा उन ते पापी,
साची साच बताऊँ सूं,
खाटू वाले श्याम धणी,
तेरे दर्शन करना चाहूँ सूं,
इबके बाबा दर्शन दे दो,
रोज रोज में आऊं सूं।

रणचण्डी के तुम ही उपासक,
अहलवती के प्यारे हो,
कलयुग के म्हा तेरे नाम के,
गूंज रहें जय कारे हो,
तेरे नाम की महिमा बाबा,
भगता बीच सुनाऊँ सूं,
खाटू वाले श्याम धणी,
तेरे दर्शन करना चाहूँ सूं,
इबके बाबा दर्शन दे दो,
रोज रोज में आऊं सूं।

सुनील शर्मा भी बाबा,
थारे चरणा में ध्यान लगावे सै,
टाइम काढ के आ जाइयो,
कलां भैंसरू गाम बतावे सै,
तेरे आवन की सुनके बाबा,
मन मन में हर्षावे सूं,
खाटू वाले श्याम धणी,
तेरे दर्शन करना चाहूँ सूं,
इबके बाबा दर्शन दे दो,
रोज रोज में आऊं सूं।


आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post