खाटू वाले हम भी तेरे सहारे लिरिक्स

खाटू वाले हम भी तेरे सहारे Khatu Wale Hum Bhi Tere Sahare

हो खाटू वाले हम भी तेरे सहारे,
शीश का तूने दान दिया है,
हारे के तुम सहारे,
हो खाटू वाले हम भी तेरे सहारे,

फस जाये जब मझधार में नैया,
बनता तू ही सहाई,
अँध्यारो में मिलता न रास्ता,
तूने ही राह दिखाई,
ब्याह पकड़ कर तू ही,
मेरी ले जाता है किनारे,
खाटू वाले हम भी तेरे सहारे,

तू ही करता चिंता मेरी,
तू ही प्यार लुटाता,
तेरी किरपा से बाबा परिवार,
मेरा हस्ता और मुस्कुराता,
तेरा भार उतारू कैसे,
ओ मेरे पालनहारे खाटू वाले,
हम भी तेरे सहारे,
खाटू वाले हम भी तेरे सहारे,

जब से मिला है तू मुझसे,
बाबा मेरे तो है वारे न्यारे,
तू ही मेरा जीवन तू ही,
मेरी पूजा ममता तेरे सहारे,
तेरे नाम की बन के दीवानी,
आई हु तेरे दवारे,
खाटू वाले हम भी तेरे सहारे
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post