खाटू वाले श्याम निराले करदे नैया पार लिरिक्स

खाटू वाले श्याम निराले करदे नैया पार लिरिक्स

खाटू वाले श्याम निराले,
करदे नैया पार,
जपूँ मैं नाम तेरा।

तुझसा दानी नहीं जगत में,
सौंप दिया सिर कृष्ण को,
महाभारत की जंग में देखा,
चलता चक्र सुदर्शन को,
हे महादानी किरपा निधानी,
करदे तू उद्धार,
जपूँ मैं नाम तेरा,
खाटू वाले श्याम निराले,
करदे नैया पार,
जपूँ मैं नाम तेरा।

सात सुरो की सरगम मेरी,
ज्ञान की पोथी खोल रही,
खाटू वाले श्याम तुम्हारी,
जय हो रसना बोल रही,
हे गिरधारी,करदे तू उपकार
जपूँ मैं नाम तेरा,
खाटू वाले श्याम निराले,
करदे नैया पार,
जपूँ मैं नाम तेरा।

श्री गिरिधर ने तुझको अपने,
श्याम नाम का दान दिया,
तुझमे श्री कृष्ण दिखेंगे,
गोविन्द ने वरदान दिया,
जग हितकारी पालनहारी,
देदो ख़ुशी अपार
जपूँ मैं नाम तेरा,
खाटू वाले श्याम निराले,
करदे नैया पार,
जपूँ मैं नाम तेरा।

लक्ष्मी वरदान खाटू वाले,
तेरा ही आह्वान करें,
तेरे चरणों में बैठे के,
तेरा ही गुण गान करे,
संकट हारी मंगलकारी,
तू मेरी सरकार
जपूँ मैं नाम तेरा,
खाटू वाले श्याम निराले,
करदे नैया पार,
जपूँ मैं नाम तेरा।

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post