किस्मत बुलंद रातो रात हो गई लिरिक्स

किस्मत बुलंद रातो रात हो गई लिरिक्स

किस्मत बुलंद रातो रात हो गई,
सारे कहते हैं की करामात हो गई,
जबसे तेरी मेरी मुलाकात हो गई,
सारे कहते हैं की करामात हो गई।

एक वो ज़माना था थॉर ना ठिकाना था,
देखता ही मुझे आँखे फेर ता ज़माना था,
किस्मत बुलंद रातो रात हो गई,
सारे कहते हैं की करामात हो गई।

सांवरे सलोने श्याम झूम झूम जाऊँ मैं,
तूने क्या दिया है कैसे ये बताऊ मैं,
खुशियों की कैसे बरसात हो गई,
सारे कहते हैं की करामात हो गई।

लेहरी दिया तो तुझसे कभी न भुलाऊँगा,
ज़िंदगी ये सारी तेरी सेवा में बिताऊंगा,
आँखों में ही आँखों में अपनी बात हो गई,
सारे कहते हैं की करामात हो गई।

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post