धड़कने ये मेरी बाबा अमानत है भजन


Latest Bhajan Lyrics

धड़कने ये मेरी बाबा अमानत है आपकी भजन

धड़कने ये मेरी बाबा अमानत है आपकी,
ज़िन्दगी का तोफा मुझको आप से मिला,
धड़कने ये मेरी बाबा अमानत है आपकी।

रोम रोम करता बाबा अरदास है,
तेरा नाम गाऊ जब तक मेरी साँस है,
भूल कर मुझको बतना शिकवा गिला,
हर कदम पे माफ़ करते शराफ़त है आप की,
ज़िन्दगी का तोफा मुझको आप से मिला,
धड़कने ये मेरी बाबा अमानत है आपकी।

मेरे पास जो कुछ बाबा सब कुछ तेरा
मैं तो खुद हु तेरा कुछ ना मेरा,
बड़े ही नसीबो से जीवन मिला,
प्यार वो लुटाते इतना महोबत है आप की,
ज़िन्दगी का तोफा मुझको आप से मिला,
धड़कने ये मेरी बाबा अमानत है आपकी।

बंदिशें ना कोई मुझपर ज़माने की है,
सुबहे शाम आदत तुमको रिझाने की है,
खाटू धाम आकर लगता स्वर्ग मिला,
सोनी भूल बैठा खुद को नजाकत है आप की,
ज़िन्दगी का तोफा मुझको आप से मिला,
धड़कने ये मेरी बाबा अमानत है आपकी। 

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post