तेरा किसने किया रे श्रृंगार सांवरे Tera Kisne Kiya Re Shringar Sanware lyrics
तेरा किसने किया रे श्रृंगार सांवरे
तेरा किसने किया रे श्रृंगार सांवरे – 2
तू लागे रे दूल्हा सा दिलदार सांवरे – 2
तेरा किसने किया रे श्रृंगार सांवरे
तेरा किसने किया रे श्रृंगार सांवरे
मस्तक मलयगिरि चन्दन केसर तिलक लगाया
मोर मुकुट कानन में कुंडल चित्र बहुत बरसाय
यु महकता रहे ये दरबार साँवरे
तेरा किसने किया रे श्रृंगार सांवरे
तू लागे रे दूल्हा सा दिलदार साँवरे
तेरा किसने किया रे श्रृंगार सांवरे
कजरा ऐसा डार नइयां में और भये मतवारे
बनजाये आशिक़ुए वो तेरा जिसकी ओर निहारे
तेरा किसने किया रे श्रृंगार सांवरे
तेरा किसने किया रे श्रृंगार सांवरे
रहे सलामत हाथ सदा वो जिसने तुम्हे सजाया
यु सजाता रहे वो बार बार सांवरे
तू लागे रे बदरा सा दिलदार सांवरे
तेरा किसने किया रे श्रृंगार सांवरे
बोल कन्हया बोल तुझे मैं कौन सा गीत सुनाऊँ
ऐसा कोई राग बता दे तू नाचे मैं गाउँ
यु नाचत राहु मैं बार बार संवरे
तेरा किसने किया रे श्रृंगार सांवरे – 2
तू लागे रे दूल्हा सा दिलदार सांवरे – 2
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं