सांवरिया दिलदार यार मेरा लिरिक्स

सांवरिया दिलदार यार मेरा लिरिक्स

 
सांवरिया दिलदार यार मेरा लिरिक्स Sanwariya Dildar Yaar Lyrics, Krishna Bhajan

सांवरिया दिलदार यार
मेरा सांवरिया दिलदार,
श्याम धणी दातार,
यार मेरा सांवरियां दिलदार
साँवरिया दिलदार यार
मेरा सांवरिया दिलदार।

मेरी सारी चिंता उड़ गई
श्याम से प्रीत की डोर है जुड़ गई,
मिट गया सब अँध्यार यार मेरा,
साँवरिया दिलदार यार
मेरा सांवरिया दिलदार।

श्याम संवारा सेठ कहावे
अपने रंग में सब को रंगावे,
करता है उपकार यार
मेरा सांवरियां सरकार,
साँवरिया दिलदार यार
मेरा सांवरिया दिलदार।

सब की झोली भरने वाला
मेरा सांवरिया जग से निराला,
नीले का असवार यार
मेरा सांवरियां सरकार,
साँवरिया दिलदार यार
मेरा सांवरिया दिलदार।

कृष्ण रसियां होर की मंगना
श्याम के रंग में ज्योती रंगा,
जग रूठे सो पार यार
मेरा सांवरियां सरकार,
साँवरिया दिलदार यार
मेरा सांवरिया दिलदार।
 

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post