मैं बदला सौ बार मगर दातार भजन

मैं बदला सौ बार मगर दातार नही बदला भजन

मैं बदला सौ बार मगर दातार नही बदला,
मेरी तरह तू मेरे सरकार नहीं बदला।

मुझे याद है वो दिन रोता हुआ आया था,
तूने आंसू पौंछ के सीने से लगया था,
मुझे रोता हँसा के फिर मेरा रिवाज़ नहीं बदला,
मेरी तरह तू मेरे सरकार नहीं बदला।
मैं बदला सौ बार मगर दातार नही बदला,
मेरी तरह तू मेरे सरकार नहीं बदला।

मेरी जीवन गाड़ी तूने ही संभाली है,
हरबार ही मेरी विपदा तूने टाली है,
आज तलक तेरा प्यार नही बदला,
मेरी तरह तू मेरे सरकार नहीं बदला।
मैं बदला सौ बार मगर दातार नही बदला,
मेरी तरह तू मेरे सरकार नहीं बदला।

हाय कदम कदम का साथी तू बना मेरा,
अब कैसे चुकाए सोनू एहसान तेरा,
आज तलक मेरे मुरारी प्यार नही बदला,
मेरी तरह तू मेरे सरकार नहीं बदला।
मैं बदला सौ बार मगर दातार नही बदला,
मेरी तरह तू मेरे सरकार नहीं बदला। 
 

Next Post Previous Post