साथ जब छोड़ा मेरा सब ने साथ तूने दिया, मेरे सरकार मुझे दुःख में थाम तूने लिया, साथ जब छोड़ा मेरा सब ने साथ तूने दिया।
तूने मेरा गम देखा रोता हुआ दिल देखा, किस तरह गुजरा मेरा तूने हर पल देखा, ये क्या कम है ये तो सहारा तूने दिया, साथ जब छोड़ा मेरा सब ने साथ तूने दिया।
krishana bhajan lyrics Hindi
तूने मुझे दी वो ख़ुशी जो कहीं भी ना मिली, अरमानों की कली बाबा तेरे दर पे खिली, खाटू वाले तेरा कर्म है जो नाम तूने दियां,
साथ जब छोड़ा मेरा सब ने साथ तूने दिया।
तेरा हो कर मैं रहूं बन के नौकर मैं रहूं, सुभम गोस्वामी कहे झुका कर सर मैं रहूं, राज मैहर लिखे तेरा भजन काम तूने किया, साथ जब छोड़ा मेरा सब ने साथ तूने दिया।