ओ सांवरे............................, ओ सांवरे सारे सहारे छूटे जाये, रूठ जाये लोग हमसे क्या हुआ, मेरा सहारा है तू, मेरा सहारा है तू, मेरा सहारा है तू, ओ सांवरे।
सबके पास तो काम है श्याम, पास तेरे कोई काम नहीं, पर जब हारे कोई भगत, आता तुझे आराम नहीं, रुक नहीं पाता दौड़ा आता, हाथ लेता अपने भक्तों का थाम, मेरा सहारा है तू, मेरा सहारा है तू, मेरा सहारा है तू, ओ सांवरे।
Khatu Shyam Ji Bhajan Lyrics in Hindi,Sanjay Mittal Bhajan Lyrics in Hindi
तू है तो कोई गम ही नहीं, दुनिया में गम कम भी नहीं, जिसको तूने छोड़ दिया, उसको दुनिया छोड़े नहीं, तेरा भरोसा ही दिलाता इस जहाँ में, भूले भटको को मुकाम, मेरा सहारा है तू, मेरा सहारा है तू, मेरा सहारा है तू, ओ सांवरे।
दिल की बाते कौन सुने,
दिल ना किसी की सुनता है, दर्दे दिल की बाते बस, श्याम तू ही तो समझता है, बन जाता दिलबर दर्दे दिल का, टूटे दिल को भी है मिल जाता आराम, मेरा सहारा है तू, मेरा सहारा है तू, मेरा सहारा है तू, ओ सांवरे।
ओ सांवरे सारे सहारे छूटे जाये, रूठ जाये लोग हमसे क्या हुआ, मेरा सहारा है तू, मेरा सहारा है तू, मेरा सहारा है तू, ओ सांवरे।
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।