मेरा सहारा है तू ओ सांवरे लिरिक्स Mera Sahara Hai Tu

मेरा सहारा है तू ओ सांवरे लिरिक्स Mera Sahara Hai Tu Lyrics, Krishna Bhajan by Sanjay Ji Mittal

 
मेरा सहारा है तू ओ सांवरे लिरिक्स Mera Sahara Hai Tu

ओ सांवरे,
ओ सांवरे............................,
ओ सांवरे सारे सहारे छूटे जाये,
रूठ जाये लोग हमसे क्या हुआ,
मेरा सहारा है तू,
मेरा सहारा है तू,
मेरा सहारा है तू,
ओ सांवरे।

सबके पास तो काम है श्याम,
पास तेरे कोई काम नहीं,
पर जब हारे कोई भगत,
आता तुझे आराम नहीं,
रुक नहीं पाता दौड़ा आता,
हाथ लेता अपने भक्तों का थाम,
मेरा सहारा है तू,
मेरा सहारा है तू,
मेरा सहारा है तू,
ओ सांवरे।

तू है तो कोई गम ही नहीं,
दुनिया में गम कम भी नहीं,
जिसको तूने छोड़ दिया,
उसको दुनिया छोड़े नहीं,
तेरा भरोसा ही दिलाता इस जहाँ में,
भूले भटको को मुकाम,
मेरा सहारा है तू,
मेरा सहारा है तू,
मेरा सहारा है तू,
ओ सांवरे।

दिल की बाते कौन सुने,
दिल ना किसी की सुनता है,
दर्दे दिल की बाते बस,
श्याम तू ही तो समझता है,
बन जाता दिलबर दर्दे दिल का,
टूटे दिल को भी है मिल जाता आराम,
मेरा सहारा है तू,
मेरा सहारा है तू,
मेरा सहारा है तू,
ओ सांवरे।

ओ सांवरे सारे सहारे छूटे जाये,
रूठ जाये लोग हमसे क्या हुआ,
मेरा सहारा है तू,
मेरा सहारा है तू,
मेरा सहारा है तू,
ओ सांवरे।



Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

+

एक टिप्पणी भेजें