मेरे कष्ट तू मिटा दे दुनिया बनाने वाले

मेरे कष्ट तू मिटा दे दुनिया बनाने वाले

 
मेरे कष्ट तू मिटा दे दुनिया बनाने वाले लिरिक्स Mere Kasht Tu Mita Lyrics

मेरे कष्ट तू मिटा दे,
दुनिया बनाने वाले,
यह डोर जिंदगी की,
मेरे श्याम के हवाले।।

मेरा ना और कोई,
इस जग में आसरा है,
मुझ को तलाश तेरी,
नैनो में साँवरा है,
दर्शन की आरज़ू है,
गैया चराने वाले,
मेरे कष्ट तू मिटा दे,
दुनियां बनाने वाले।

दुनियां है मेरी वीरान,
मंझधार में है नैया,
आजा ओ माँझी बन कर,
मेरी नाँव के खिवैया,
साँसों में तुम बसे हो,
दिल में समाने वाले,
मेरे कष्ट तू मिटा दे,
दुनियां बनाने वाले।

ज़न्नत में भेज चाहे,
दोजख में भेज दे,
हम तो तेरे दीवाने,
इक बार देख ले तू,
हम को नहीं है परवाह,
मुरली बजाने वाले,
मेरे कष्ट तू मिटा दे,
दुनियां बनाने वाले।

कण कण में व्यापत है तू,
कहता है यह ज़माना,
अब मेरी बारी आई,
करते हो क्यों बहाना,
मानूंगा मैं तो जब ही,
अपने गले लगाले,
मेरे कष्ट तू मिटा दे,
दुनियां बनाने वाले।

मेरे कष्ट तू मिटा दे,
दुनिया बनाने वाले,
यह डोर जिंदगी की,
मेरे श्याम के हवाले।
 
 
About Singer : Devki Nandan Ji " Shantidoota" 
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post