कौन जाने गुण तेरे जोगियां बालकनाथ भजन
कौन जाने गुण तेरे जोगियां बालकनाथ भजन
कौन जाने गुण तेरे जोगियां कौन जाने गुण तेरे,
झोलियाँ भर भर भंडी जावे दुःख हर देयो मेरे,
कौन जाने गुण तेरे जोगियां कौन जाने गुण तेरे,
पार्वती माता कोल आये शिव शंकर दे दर्शन पाये,
माँ धर्मो दा कर्जा दें ले शाहतलाइयाँ धुनें लाये,
लसियां रोटियां कड़ दिखाइयाँ गल उड़ गई चार चुबेरे,
कौन जाने गुण तेरे जोगियां कौन जाने गुण तेरे,
गो गरीब दी रक्शा किती त्यागी सी तुसा ने मोह माया,
माता पिता नु छड़ के आये बालक ब्रह्मचारी अखवाया.
घाटा कदे ना पवे ोहना नु मंदे जेहड़े,
कौन जाने गुण तेरे जोगियां कौन जाने गुण तेरे,
गोरख आज मत लेन सी आया उसदा भी तू सी मान गवाया,
सोनी पटी वाला कहंदा तेरा अंत किसे न पाया,
मोर सवारी मार उडारी गुफा ते ला ले डेरे,
कौन जाने गुण तेरे जोगियां कौन जाने गुण तेरे,
झोलियाँ भर भर भंडी जावे दुःख हर देयो मेरे,
कौन जाने गुण तेरे जोगियां कौन जाने गुण तेरे,
पार्वती माता कोल आये शिव शंकर दे दर्शन पाये,
माँ धर्मो दा कर्जा दें ले शाहतलाइयाँ धुनें लाये,
लसियां रोटियां कड़ दिखाइयाँ गल उड़ गई चार चुबेरे,
कौन जाने गुण तेरे जोगियां कौन जाने गुण तेरे,
गो गरीब दी रक्शा किती त्यागी सी तुसा ने मोह माया,
माता पिता नु छड़ के आये बालक ब्रह्मचारी अखवाया.
घाटा कदे ना पवे ोहना नु मंदे जेहड़े,
कौन जाने गुण तेरे जोगियां कौन जाने गुण तेरे,
गोरख आज मत लेन सी आया उसदा भी तू सी मान गवाया,
सोनी पटी वाला कहंदा तेरा अंत किसे न पाया,
मोर सवारी मार उडारी गुफा ते ला ले डेरे,
कौन जाने गुण तेरे जोगियां कौन जाने गुण तेरे,
Kaun Jane Gun Tere | New Punjabi Devotional Songs | R.K.Production
ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Admin - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर,हरियाणवी सोंग्स गढ़वाली सोंग्स लिरिक्स, आध्यात्मिक भजन, गुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
