मेरे साई तुमको ही समर्पित है भजन

मेरे साई तुमको ही समर्पित है भजन

 
मेरे साई तुमको ही समर्पित है भजन

मेरे साई तुमको ही समर्पित है सारी,
मेरी साँसे बाबा, मेरी उम्र सारी।
मेरे साई तुमको ही समर्पित है सारी,
मेरी साँसे बाबा, मेरी उम्र सारी।

तेरा हाथ सर पे, हमेशा ही चाहूँ,
हर एक सांस पर मैं, तेरा नाम गाऊं,
तू मालिक है मेरा, तेरा मैं पुजारी,
सभी जानते हैं, ये मेरी कहानी,
मेरे साई तुमको ही समर्पित है सारी,
मेरी साँसे बाबा, मेरी उम्र सारी।

कभी भूल कर भी मुझे ना भुलाना,
सदा सीधी राहों पे, मुझको चलाना।
सदा माफ़ करना, मेरे शिरडी वाले,
गुनहगार हूँ मैं करुं जो नादानी,
मेरे साई तुमको ही समर्पित है सारी,
मेरी साँसे बाबा, मेरी उम्र सारी।

तेरा शुक्रिया है जो, काबिल बनाया,
ज़मी से उठा कर, फलक पर बिठाया,
कभी जब भी जो तुझे से है माँगा,
मेरे साई बाबा ने ना, की आना कानी,
मेरे साई तुमको ही समर्पित है सारी,
मेरी साँसे बाबा, मेरी उम्र सारी।

मैं रणजीत हूँ तू है, दिलजीत ऐसा,
कोई भी जहां में, नहीं तेरे जैसा,
है दानी शुभाष दुनिया में लाखों,
मगर तेरा साई नहीं कोई सानी,
मेरे साई तुमको ही समर्पित है सारी,
मेरी साँसे बाबा, मेरी उम्र सारी।


 
 यह भजन नहीं साक्षात अमृत है, मेरे साई तुमको ही समर्पित | बहुत ही दर्द भरा भजन #JmdBhakti
 
#Song Name: MERE SAI TUMKO
#Singer - Ranjeet Raja {9811287139}
#Lyrics - Late Subhash Ahuja
#Music Arrangement - Ranjeet Raja
#Recordist - Gurdeep (Sukhmani Studio)
#Video By Bablu Ji
#Production By JMD Enterprises
 
Next Post Previous Post