मेरे श्याम धणी मैं गरीब तेरा Mere Shyam Dhani Lyrics
मेरे श्याम धणी मैं गरीब तेरा, ये बता दे ये बता दे ये बता दे, कब बदलेगा नसीब मेरा,
मेरे श्याम धणी मैं गरीब तेरा।
खाटू नरेश प्यारे तू दाता मैं भिखारी, रिश्ता मेरा है तुझसे तू देव मैं पुजारी, मैं मानता हु तुझको और बंदगी में तू है, तू बता दे श्याम बेबसी मेरी ज़िंदगी में क्यों है,
krishana bhajan lyrics Hindi
मेरे श्याम धणी मैं गरीब तेरा।
मैं सफर में ज़िंदगी के हर एक कदम पे हारा, मैं बेसहारा सांवरे कोई नहीं सहारा, हारे का तू सहारा तेरा सहारा होया, मैं हार कर जहां में तेरे द्वार आकर रोया,
मेरे श्याम धणी मैं गरीब तेरा।
कलयुग में ऐसा देवा बिन मांगे सब कुछ देता, दया की भिक्षा मांगे लहरी, अब क्यों न श्याम देता, जोहरी तू सच्चा सँवारे तकदीर मेरी मांज दे, सबको नवाजे श्याम तू मुझको भी नवाज दे, मेरे श्याम धणी मैं गरीब तेरा।