आया आया मेला भक्तों श्याम धणी का लिरिक्स

आया आया मेला भक्तों श्याम धणी का लिरिक्स

आया आया मेला भक्तों श्याम धणी का,
भीड़ लगी है श्याम के दर पे,
आये श्रद्धालु सब सज धज के,
टोली पहुंची खाटू नगरी,
मन मगन है सबका,
आया आया मेला,
भक्तों श्याम धणी का।

ग्यारस की ये रात है प्यारी,
भीड़ झुड़ी है भक्तो की भारी,
सब करेंगे बारी बारी,
दर्शन प्रभु हरी का,
आया आया मेला,
भक्तों श्याम धणी का।

मन की इच्छा पूरी करेगा,
संकट है जो सिर टलेगा,
भक्तो के कष्टों को हरेगा,
झाड़ा मोर छड़ी का,
आया आया मेला,
भक्तों श्याम धणी का।

बाबा का शृंगार हुआ है,
खाटू में दरबार लगा है,
कोना कोना महक रहा है,
खाटू की नगरी का,
आया आया मेला,
भक्तों श्याम धणी का।

आया आया मेला भक्तों श्याम धणी का,
भीड़ लगी है श्याम के दर पे,
आये श्रद्धालु सब सज धज के,
टोली पहुंची खाटू नगरी,
मन मगन है सबका,
आया आया मेला,
भक्तों श्याम धणी का।
 
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post