मिला कर श्याम से नजरें लिरिक्स

मिला कर श्याम से नजरें लिरिक्स Milakar Shyam Se Najare

 
मिला कर श्याम से नजरें लिरिक्स Milakar Shyam Se Najare Lyrics

मिला कर श्याम से नजरें,
तू दिल की बतला दे,
लगा कर दरबार बैठा है,
तेरे हालत दिखला दे
सुनाई होगी तेरी श्याम दरबार में।

श्याम दानी दयालू है दातार है,
बाँटने के लिये रहता तैयार है,
जो भी मांगे कोई ये वही दे रहा
खुला रहता इसका भण्डार है,
ऐसा दाता न है दूजा संसार में,
सुनाई होगी तेरी श्याम दरबार में।

मांगने के लिये लोग आते यहाँ,
इस की चौकठ पे पल्ला बिछाते यहाँ,
ये तो करता किसी को न इंकार है,
अपने मन की मुरादे वो पाते यहाँ,
खुश हो कर के जाते परिवार में
सुनाई होगी तेरी श्याम दरबार में।

आये संकट को पल भर में हर ता है ये,
अनहोनी को होनी भी करता है ये,
तेरी किस्मत की रेखा में जो न लिखा,
उसे लिखने का सामर्थ रखता है ये,
ऐसी शक्ति है लीले के असवार में
सुनाई होगी तेरी श्याम दरबार में।

श्याम प्यारे के बिन्नू करो बंदगी,
खूबसुरतबना देगा ये ज़िंदगी
यदि भाव से इसको रिझाओगे तुम,
तेरे मन में रहे गी सदा ताजगी,
है करिश्मा यही श्याम के प्यार में
सुनाई होगी तेरी श्याम दरबार में।

मिला कर श्याम से नजरें,
तू दिल की बतला दे,
लगा कर दरबार बैठा है,
तेरे हालत दिखला दे
सुनाई होगी तेरी श्याम दरबार में।

मिला कर श्याम से नजरें,
तू दिल की बतला दे,
लगा कर दरबार बैठा है,
तेरे हालत दिखला दे
सुनाई होगी तेरी श्याम दरबार में।

मिला के श्याम से नज़रें | Khatu Shyam Bhajan | by Gouri Agarwal | Lyrical Shyam Bhajan | full HD

"मिलाकर श्याम से नजरें" भजन -यह भजन भगवान श्री कृष्ण के अवतार श्री श्याम बाबा की स्तुति में लिखा गया है। भक्त इस भजन में श्याम बाबा से प्रार्थना करते हैं कि वे उनके दिल की बात सुनें और उनकी मदद करें। भजन के पहले छंद में, भक्त कहते हैं कि जब वे श्याम बाबा से मिलते हैं, तो वे अपने दिल की बात उनसे कह देते हैं। वे जानते हैं कि श्याम बाबा दयालु और करुणामय हैं, और वे उनकी मदद करेंगे।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post