श्री नाकोड़ा भैरव अमृतवाणी लिरिक्स Nokoda Bhairav Amritvani Lyrics, Jain Bhajan
शंखेश्वर को नमन करूं, पुजू गोड़ीजी पाय,
नाकोड़ा के दर्शन से, दुःख सकल मिट जाए ।
नाकोड़ा भैरव प्रभु, सुमंधा थारो नाम,
जीवन सफल बनावे जो, सिद्ध सकल हैं धाम ।
माया मोह में जीवड़ो फस्यो, आयो थारे द्वार,
दिजो सहारो नाथ जी, हे मुक्ति दातार ।
एक सहारो नाथ को, छोड़जो मत तुम साथ,
चरण पखेरू भैरवा, हे प्रभु दीनानाथ ।
भिक मांगु मैं हे प्रभु, दर्शन की थारा भिक,
द्वार खड्या थारा भैरव, दो भक्ति की सीख ।
नाकोड़ा भैरव कदर, सब संकट मिट जाए,
द्वार पे थारा जो चढ़े, कष्ट कभी नि सताए ।
नाकोड़ा भैरव थारो, जो ले घर मे नाम,
सुख संपत्ति पावे हैं वो, घर केवाए धाम ।
जो घर मे होवे नहीं, कोई कभी संतान,
भक्ति से भैरव प्रभु, होवे गर्भादान ।
रोगी जो भोगे सदा, दुःख की होवे निदान,
दर्शन से नाकोड़ा के, मिले उन्हें वरदान ।
पीड़ित जो असहाय हैं, द्वार थारा सुख पाए,
दुःखी जना को तू प्रभु, हर ले दुखड़ा आए ।
सुखकर्ता नाकोड़ा भैरव, जाने सकल जहां,
मानता से थारी प्रभु, होवे सकल सब काम ।
चरण शरण मे जो आवे, पाप दूर हो जाए,
दिव्य प्रभाव से भैरवा, कष्ट सभी भाग जाए ।
तू अकूत शक्ति का हैं, करुणा का भंडार,
लाख लाख हैं भक्त तेरे, देवे सब ने प्यार ।
छोटो बड़ो नि कोई हैं, सीध भैरव के द्वार,
धन निर्धन को भेद नि, नाकोड़ा दरबार ।
नाकोड़ा भैरव जी की, हो जो कृपा एक बार,
शुभ दृष्टि से थारी भी, निर्धन हो सावकार ।
नाम सुमर से भैरवा, दुःखी सुखी हो जाए,
शरण में थारी आए जो सकल मनोरथ पाए ।
नाकोड़ा भैरव के प्रति, जिसकी श्रद्धा पार,
बाल ना बांका हो कभी, नाम की महिमा धार ।
श्री नाकोड़ा तीर्थ की, महिमा का नहीं पार,
नतमस्तक होते सभी, सिद्ध सकल दरबार ।
श्री नाकोड़ा तीर्थ जो, आ जावे एक बार,
विपदा से मुक्ति मिले, भव से हो बेड़ा पार ।
वार्षिक मेला में प्रभु, जो थारा दर्शन पाए,
जो भी मांगे पाए वो, जनम सफल हो जाए ।
भोग लगावे जो तेरे, जब घर मे हो शुभ काम,
बहू धन धान्य भरे घर मे, नाकोड़ा महाराज ।
हैं निराश नर नारी जो, आशा लेके आए,
राह दिखावे भैरवा, मिट जावे सब पाप ।
धनहीन को धन मिले, कोढ़ी काया पाए,
श्री नाकोड़ा तीर्थ पे, निर्मल मन हो जाए ।
भक्तो पे करुणा करो, हे प्रभु दीनदयाल,
कृपा निधान आप हो, दीनो के किरपाल ।
राजा रंक सब एक है, दादा के दरबार,
छोटे बड़े का भेद नि, नाकोड़ा दरबार ।
भक्तो ने देखे कई, भैरव के चमत्कार,
महिमा बखाने क्या तेरी, हे जग के आधार ।
जात पात को भेद नि, हर कोई कृपा पाए,
भक्ति सांची से प्रभु, तुरंत प्रसन हो जाए ।
नाकोड़ा भैरव चरण, हो आनंद विभोर,
एक देव संसार मे, दुजो नि कोई और ।
सुख समृद्धि देत हो, भक्तो को महाराज,
महिमा जाने जहां है, मन भक्तो के राज ।
तेरी उज्वल ज्योत से, मन उजियारा होए,
श्री नाकोड़ा भैरव सा दुजा ना कोई ।
हर व्यापार ऊंचा उठे, देते कमाई खुब,
सेवा से भैरव तेरी, अन्न धन हो अकूत ।
श्री नाकोड़ा तीर्थ की भूमि कितनी पवित्र,
दर्शन से भैरव तेरा, मनवा लागे विचित्र ।
विपदाओं से घिरा नर जो, आवे तेरे द्वार,
श्री नाकोड़ा भैरवा, देते सबको प्यार ।
धरती तीरथ धाम है, जो दर्शन को पाए,
उस धरती पर भक्तो ने, दुःखडे दिए भुलाए ।
श्री नाकोड़ा भैरव का अजब है चमत्कार,
आकर्षित करता सदा, तेरे मुखड़े का प्यार ।
दर्शन करके आपके, जीवन धन्य हो जाए,
भाग्यहीन आवे जो दर, सौभागी हो जाए ।
दुःख दर्दी जो भी भैरव, तेरी शरण मे आए,
कष्टो से मुक्ति मिले, जो तेरी शरण समाए ।
नौ ग्रह की पीड़ा सभी, नाम श्रवण मिट जाए,
पाप और संतापों से भी, तुरंत मुक्ति मिल जाए ।
तुझे भुला ना पाए हम, हे प्राणों का नाथ,
जनम जनम मिलता रहे, भैरव तेरा साथ ।
भक्त तेरा सदा बना रहूं, आशा ऐसी देव,
और अधिक मोहे सुखी करो, हे देवो के देव ।
शरण गहे शंका कभी, हो सकती लवलेश,
मुरत के दर्शन से ही, होता प्रेम विशेष ।
हर सुबह उज्वल बने, बने सुहानी शाम,
नाकोड़ा भैरव तेरी, कृपा जाने जहां ।
नाकोडा मेवानगर भारतीय राज्य राजस्थान के बाड़मेर जिले का एक गाँव है। राजस्थान राज्य सरकार के रिकॉर्ड में गाँव का नाम मेवानगर है। इस गांव को इतिहास में अलग-अलग समय में नगर, वीरमपुरा और महेवा के नामों से जाना जाता था। जब नाकोड़ा पार्श्व जैन मंदिर बना तो इस गांव ने नाकोड़ा के नाम से लोकप्रियता हासिल की। नाकोड़ा जैनियों का एक पवित्र स्थान है।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- तू माने या ना माने मेरे कान्हा लिरिक्स Tu Mane Ya Na Mane Lyrics
- बहुत दिन हुए तेरे दीदार के बिना लिरिक्स Bahut Din Huye Lyrics
- तेरे बिना दिलदार हाय मेरा दिल नहीं लगता लिरिक्स Tere Bina Dildar Lyrics
- मुरली जो ली तूने हाथों में लिरिक्स Murali Jo Li Tune Hatho Me Lyrics
- मेहर तेरी बनी रहें इस दास पे लिरिक्स Mehar Teri Bani Rahe Lyrics
- बोले श्री राम बिलख के लिरिक्स Bole Shri Ram Bilakh ke Lyrics