जग का पालनहार सेठसांवरिया हमारा भजन

जग का पालनहार सेठसांवरिया हमारा भजन

जग का पालनहार,
जग का पालनहार, सेठ सांवरिया हमारा है,
वो हारे का सहारा है,
जग का पालनहार.....

मान न देखे, अपमान न देखे, ये भूखा प्यार का,
दुनिया से है न्यारा, जलवा बड़ा प्यारा, श्याम सरकार का,
मन को हर लेता,
मन को हर लेता, खाटू धाम का नजारा है...
वो हारे का सहारा है...
जग का पालनहार.....

हार आया जो, लाचार आया जो, सहारा दे दिया,
डूबती नैया, बाबा को जब सौंपी, किनारा दे दिया,
तभी तो घर घर में,
तभी तो घर घर में, गूंजे श्याम का जयकारा है,
वो हारे का सहारा है,
जग का पालनहार.....

जोड़ ले यारी, होगी नहीं हारी, तू बन जा श्याम का,
ये तेरा जीवन, धनश्याम प्यारे बिन, बता किस काम का,
तुझे भी तारेगा,
तुझे भी तारेगा, इसने लाखों को उबारा है,
ये हारे का सहारा है,
जग का पालनहार.....

टेरता पागल, मिलता नहीं साहिल, ये कश्ती थाम ले,
जीता है बृजवासी, संसार में हर पल, किशन तेरा नाम ले,
आज भक्तों ने,
आज भक्तों ने, तुम्हारे दर पे डेरा डाला है,
वो हारे का सहारा है,
जग का पालनहार,

जग का पालनहार सेठ सांवरिया हमारा है || Vimix Digit || Jag Ka Palanhar Seth Sanwariya Hamara Hai

Album :- जग का पालनहार सेठ सांवरिया हमारा है 
Bhajan :- Jag Ka Palanhar Seth Sanwariya Hamara Hai 
Singer :- Vimal Dixit ( Pagal ) 
Music :- Skylarks Infotainment
Lyrics :- Yash Kumar
Producer :- Yash Kumar
Copyright :- Skylark Infotainment


यह भजन खाटू श्याम जी की महिमा का वर्णन करता है। भक्त कहता है कि श्याम जी ही इस दुनिया के पालनहार हैं और वे सभी के लिए एक सहारा हैं।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं

Next Post Previous Post