जग का पालनहार सेठ सांवरिया हमारा है लिरिक्स Jag Ka Palanhaar Lyrics

जग का पालनहार सेठ सांवरिया हमारा है लिरिक्स Jag Ka Palanhaar Lyrics


Latest Bhajan Lyrics

जग का पालनहार,
जग का पालनहार, सेठ सांवरिया हमारा है,
वो हारे का सहारा है,
जग का पालनहार.....

मान न देखे, अपमान न देखे, ये भूखा प्यार का,
दुनिया से है न्यारा, जलवा बड़ा प्यारा, श्याम सरकार का,
मन को हर लेता,
मन को हर लेता, खाटू धाम का नजारा है...
वो हारे का सहारा है...
जग का पालनहार.....

हार आया जो, लाचार आया जो, सहारा दे दिया,
डूबती नैया, बाबा को जब सौंपी, किनारा दे दिया,
तभी तो घर घर में,
तभी तो घर घर में, गूंजे श्याम का जयकारा है,
वो हारे का सहारा है,
जग का पालनहार.....

जोड़ ले यारी, होगी नहीं हारी, तू बन जा श्याम का,
ये तेरा जीवन, धनश्याम प्यारे बिन, बता किस काम का,
तुझे भी तारेगा,
तुझे भी तारेगा, इसने लाखों को उबारा है,
ये हारे का सहारा है,
जग का पालनहार.....

टेरता पागल, मिलता नहीं साहिल, ये कश्ती थाम ले,
जीता है बृजवासी, संसार में हर पल, किशन तेरा नाम ले,
आज भक्तों ने,
आज भक्तों ने, तुम्हारे दर पे डेरा डाला है,
वो हारे का सहारा है,
जग का पालनहार,

 
यह भजन खाटू श्याम जी की महिमा का वर्णन करता है। भक्त कहता है कि श्याम जी ही इस दुनिया के पालनहार हैं और वे सभी के लिए एक सहारा हैं।

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post
1 Comments
  • Saroj Jangir
    Saroj Jangir 2/24/2019

    true

Add Comment
comment url