खुश मेरा परिवार है तेरा उपकार है भजन लिरिक्स
खुश मेरा परिवार है तेरा उपकार है भजन लिरिक्स
सारी खुशिया घर आंगन है,खुश मेरा परिवार है,
तेरा उपकार है,
तेरा उपकार है,
इस लायक मैं नही सांवरे,
फिर भी लुटाया प्यार है,
तेरा उपकार है,
तेरा उपकार है।
ये तेरी कृपा है ठाकुर,
सुख आनंद से जीते हैं,
हार भी हमसे हार गई,
हर बाजी हम जीते हैं,
मेरे इस जीवन में सांवरे,
अहम् तेरा किरदार है,
तेरा उपकार है,
तेरा उपकार है।
बड़े भाग्य हैं मेरे जो,
तुम जैसा मालिक पाया है,
तेरी तनखा से बाबा,
ये घर संसार बनाया है,
जब जब मुझको पड़ी जरूत,
संग रहा हर बार है,
तेरा उपकार है,
तेरा उपकार है।
देख के दुनिया दारी को,
ये नाजुक दिल घबराता है,
तीन बाण का चिन्ह मुझे,
फिर से विश्वास दिलाता है,
क्यों चिंता करते गोलू,
जब बेठा लखदातार है,
तेरा उपकार है,
तेरा उपकार है।
सारी खुशिया घर आंगन है,
खुश मेरा परिवार है,
तेरा उपकार है,
तेरा उपकार है,
इस लायक मैं नही सांवरे,
फिर भी लुटाया प्यार है,
तेरा उपकार है,
तेरा उपकार है।