माई देने वाली है हम लेने वाले है भजन

माई देने वाली है हम लेने वाले है भजन

(मुखड़ा)
माई देने वाली है, हम लेने वाले हैं,
आज खाली हाथ नहीं जाना,
जिसे चाहिए तो हाथ उठाना,
जिसे चाहिए तो हाथ उठाना।।

(अंतरा 1)
रोज-रोज मांगने का झंझट ही छोड़ दो,
जिसे जितना चाहिए वो,
माँ से जाकर बोल दो।
आज अच्छा मौका है,
तुमको किसने रोका है,
सबसे पहले अर्जी लगाना,
जिसे चाहिए तो हाथ उठाना,
जिसे चाहिए तो हाथ उठाना।।

(अंतरा 2)
हाथ में ना आये तो झोलियाँ पसार ले,
खूब लेके जाना आज मैया के दरबार से।
बात बन जाएगी, झोली भर जाएगी,
जोरदार तालियाँ बजाना,
जिसे चाहिए तो हाथ उठाना,
जिसे चाहिए तो हाथ उठाना।।

(अंतरा 3)
लाखों भक्त लेने वाले, मैया ये एक है,
पल में बदल देती, किस्मत के लेख है।
काम बन जाए तो, झोली भर जाए तो,
झूम जयकारे लगाना,
जिसे चाहिए तो हाथ उठाना,
जिसे चाहिए तो हाथ उठाना।।

(पुनरावृत्ति – मुखड़ा)
माई देने वाली है, हम लेने वाले हैं,
आज खाली हाथ नहीं जाना,
जिसे चाहिए तो हाथ उठाना,
जिसे चाहिए तो हाथ उठाना।।
 


माई देने वाली है हम लेने वाले है/MAI DENE WALI HAI HUM LENE WALE HAIN/SHAHNAAZ AKHTAR MOB.7089042601
Next Post Previous Post