जिनको जिनको सेठ बनाया,
वो क्या रिश्तेदार हैं,
उनसे तो प्यार है,
हमसे तकरार है।
वो भी बाबा कहते हैं,
हम भी बाबा कहते हैं,
वो भी सेवा करते हैं,
हम भी सेवा करते हैं।
हम तो छोटे मोटे भिखारी
वो क्या जागीरदार हैं,
उनसे तो प्यार है
हमसे तकरार है,
वो भी परिवार तेरा,
ये भी है परिवार तेरा,
उनको भी आधार तेरा,
हमको भी आधार तेरा।
हम तो तुम्हारे दर के नौकर
वो क्या हिस्सेदार हैं,
उनसे तो प्यार है,
हमसे तकरार हैं,
वो भी दर पर जाते हैं
हम भी दर पर जाते हैं,
वो भी मांग लाते हैं
हम भी मांग के लाते हैं,
देख देख कर झोली भरता
तुं कैसा दातार है,
उनसे तो प्यार है
हमसे तकरार है।
उनको भर भंडार दिया
उनको छप्पर फाड़ दिया,
जब आई मेरी बारी
अपना पल्ला झाड़ लिया,
उनको भक्तों का तेरा साथ में
चलता क्या व्यापार है,
उनसे तो प्यार है
हमसे तकरार है।
वो भी लाल तुम्हारे हैं
हम भी लाल तुम्हारे हैं,
तेरे पास क्या श्याम धणी,
दिल भी न्यारे न्यारे हैं,
वो ही अकेले वारिस,
हम क्या झूठे दावेदार हैं,
उनसे तो प्यार है
हमसे तक़रार है।
किस्मत फर्क समझती है
तुं भी फरक समझता क्या,
किस्मत से गर मिलता है
फिर तुं झोली भरता क्या,
श्याम धनी तक़दीर बदलता
ये कहना बेकार है,
उनसे तो प्यार है
हमसे तक़रार है।
मर्ज़ी है मेरे श्याम की
होना है सो होना है,
भेद तुम्हारे दिल में है
इसी बात का रोना है ।
अलग अलग नज़रों से देखे
तुं कैसी सरकार है,
उनसे तो प्यार है
हमसे तक़रार है।
जिनको सेठ बनाया है
हल्ला यहीं मचाते हैं,
खाटू जाकर लाये हैं
नीचा हमें दिखाते हैं,
बनवारी बस इतना बता दे
खाटू क्या दो चार हैं,
उनसे तो प्यार है
हमसे तक़रार है।
वो क्या रिश्तेदार हैं,
उनसे तो प्यार है,
हमसे तकरार है।
वो भी बाबा कहते हैं,
हम भी बाबा कहते हैं,
वो भी सेवा करते हैं,
हम भी सेवा करते हैं।
हम तो छोटे मोटे भिखारी
वो क्या जागीरदार हैं,
उनसे तो प्यार है
हमसे तकरार है,
वो भी परिवार तेरा,
ये भी है परिवार तेरा,
उनको भी आधार तेरा,
हमको भी आधार तेरा।
हम तो तुम्हारे दर के नौकर
वो क्या हिस्सेदार हैं,
उनसे तो प्यार है,
हमसे तकरार हैं,
वो भी दर पर जाते हैं
हम भी दर पर जाते हैं,
वो भी मांग लाते हैं
हम भी मांग के लाते हैं,
देख देख कर झोली भरता
तुं कैसा दातार है,
उनसे तो प्यार है
हमसे तकरार है।
उनको भर भंडार दिया
उनको छप्पर फाड़ दिया,
जब आई मेरी बारी
अपना पल्ला झाड़ लिया,
उनको भक्तों का तेरा साथ में
चलता क्या व्यापार है,
उनसे तो प्यार है
हमसे तकरार है।
वो भी लाल तुम्हारे हैं
हम भी लाल तुम्हारे हैं,
तेरे पास क्या श्याम धणी,
दिल भी न्यारे न्यारे हैं,
वो ही अकेले वारिस,
हम क्या झूठे दावेदार हैं,
उनसे तो प्यार है
हमसे तक़रार है।
किस्मत फर्क समझती है
तुं भी फरक समझता क्या,
किस्मत से गर मिलता है
फिर तुं झोली भरता क्या,
श्याम धनी तक़दीर बदलता
ये कहना बेकार है,
उनसे तो प्यार है
हमसे तक़रार है।
मर्ज़ी है मेरे श्याम की
होना है सो होना है,
भेद तुम्हारे दिल में है
इसी बात का रोना है ।
अलग अलग नज़रों से देखे
तुं कैसी सरकार है,
उनसे तो प्यार है
हमसे तक़रार है।
जिनको सेठ बनाया है
हल्ला यहीं मचाते हैं,
खाटू जाकर लाये हैं
नीचा हमें दिखाते हैं,
बनवारी बस इतना बता दे
खाटू क्या दो चार हैं,
उनसे तो प्यार है
हमसे तक़रार है।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं