तुम हो प्रभु मेरे और मैं हूँ प्रभु तुम्हारा
तुम हो प्रभु मेरे और मैं हूँ प्रभु तुम्हारा
तुम हो प्रभु मेरे,
और मैं हूं प्रभु तुम्हारा,
जग ये जब रूठा,
किया तूने ही इशारा,
तुम हो प्रभु मेरे,
और मैं हूं प्रभु तुम्हारा।।
तूने ही खिलाई है,
जीवन की बगिया,
जीवन की बगिया,
तू ना होता मुरझाती,
मन की ये कलियां,
मन की ये कलियां,
तेरे ही दम पे,
पलता परिवार हमारा,
तुम हो प्रभु मेरे,
और मैं हूं प्रभु तुम्हारा।।
तू जो मुझे ना मिलता,
तड़पता ये जहान,
तड़पता ये जहान,
आज जो प्यार मिला,
मिलता वो प्यार कहां,
मिलता वो प्यार कहां,
किस्मत तूने बदली,
और बदल गया जग सारा,
तुम हो प्रभु मेरे,
और मैं हूं प्रभु तुम्हारा।।
इतनी कृपा कर दो,
भटकूं ना मैं कभी,
भटकूं ना मैं कभी,
टूट ना जाए प्रभु,
जोड़ि जो तूने कड़ी,
जोड़ि जो तूने कड़ी,
जीवन फिर से भले ही,
मिले ना मुझको दोबारा,
तुम हो प्रभु मेरे,
और मैं हूं प्रभु तुम्हारा।।
तुम हो प्रभु मेरे,
और मैं हूं प्रभु तुम्हारा,
जग ये जब रूठा,
किया तूने ही इशारा,
तुम हो प्रभु मेरे,
और मैं हूं प्रभु तुम्हारा।।
और मैं हूं प्रभु तुम्हारा,
जग ये जब रूठा,
किया तूने ही इशारा,
तुम हो प्रभु मेरे,
और मैं हूं प्रभु तुम्हारा।।
तूने ही खिलाई है,
जीवन की बगिया,
जीवन की बगिया,
तू ना होता मुरझाती,
मन की ये कलियां,
मन की ये कलियां,
तेरे ही दम पे,
पलता परिवार हमारा,
तुम हो प्रभु मेरे,
और मैं हूं प्रभु तुम्हारा।।
तू जो मुझे ना मिलता,
तड़पता ये जहान,
तड़पता ये जहान,
आज जो प्यार मिला,
मिलता वो प्यार कहां,
मिलता वो प्यार कहां,
किस्मत तूने बदली,
और बदल गया जग सारा,
तुम हो प्रभु मेरे,
और मैं हूं प्रभु तुम्हारा।।
इतनी कृपा कर दो,
भटकूं ना मैं कभी,
भटकूं ना मैं कभी,
टूट ना जाए प्रभु,
जोड़ि जो तूने कड़ी,
जोड़ि जो तूने कड़ी,
जीवन फिर से भले ही,
मिले ना मुझको दोबारा,
तुम हो प्रभु मेरे,
और मैं हूं प्रभु तुम्हारा।।
तुम हो प्रभु मेरे,
और मैं हूं प्रभु तुम्हारा,
जग ये जब रूठा,
किया तूने ही इशारा,
तुम हो प्रभु मेरे,
और मैं हूं प्रभु तुम्हारा।।
तुम हो प्रभु मेरे | Sanjay Mittal Latest Khatu Shyam Bhajan | @SanjayMittalOfficial
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर कृष्णा भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
