मैं भी उठाऊं श्याम तेरा निशान

मैं भी उठाऊं श्याम तेरा निशान


मैं भी उठाऊं, श्याम, तेरा निशान,
कर दे मुझ पर ये अहसान,
इच्छा बड़ी है, श्याम सरकार, मेरे बाबा,
अर्जी लगाऊं, तेरे दरबार में,
बाबा, अर्जी लगाऊं, तेरे दरबार में।

मैंने सुना है, श्याम, तू दीनानाथ है,
जिसने पुकारा, बाबा, तू उसके साथ है,
हारे का सहारा, तू बड़ा बलवान है,
भेद नहीं पाया, तेरी महिमा महान है,
पागल हुआ मैं, तेरे प्यार में, बाबा,
अर्जी लगाऊं, तेरे दरबार में,
बाबा, अर्जी लगाऊं, तेरे दरबार में।

तेरा निशान, श्याम, तेरी पहचान है,
जिसने उठाया, हुआ उसका कल्याण है,
जग का पालनहार, श्याम, सबका तू सहारा,
डूबते हुए को, तू देता है किनारा,
नैया पड़ी है, श्याम, मझधार में, बाबा,
अर्जी लगाऊं, तेरे दरबार में,
बाबा, अर्जी लगाऊं, तेरे दरबार में।

तेरे दरबार की तो बात है निराली,
सच्चे मन से जो आया, लौटा न खाली,
सबकी तू लाज रखता, मोहन मुरारी,
मैं भी तेरे दर पे आया, बनके भिखारी,
अंखियां प्यासी हैं, तेरे दीदार में, श्याम,
अर्जी लगाऊं, तेरे दरबार में,
बाबा, अर्जी लगाऊं, तेरे दरबार में।

मैं भी उठाऊं, श्याम, तेरा निशान,
कर दे मुझ पर ये अहसान,
इच्छा बड़ी है, श्याम सरकार, मेरे बाबा,
अर्जी लगाऊं, तेरे दरबार में,
बाबा, अर्जी लगाऊं, तेरे दरबार में।


मैं भी उठाऊं श्याम तेरा निशान || Main bhi uthaun shyam tera nishan || Sudhir rajput official #shyam

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

You may also like
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post