फागण की मस्ती में झूमे श्याम दीवाना मेरा मन
फागण की मस्ती में झूमे श्याम दीवाना मेरा मन
फागण की मस्ती में झूमें,
श्याम दीवाना मेरा मन,
रंगों की वर्षा होगी तो,
रंग जाएगा सारा तन,
होली खेले, खेले होली,
होली खेले हो हो,
होली श्याम के संग में।।
श्याम से कह देना सब मिलके,
आज ना कोई चाल चले,
जी भर के फिर रंग लगाना,
हो जाए नीलेपीले,
छेड़छाड़ कर ले जी भर के,
मौका है रे ये पावन,
नाच रहा है सांवरिया और,
बाज रहे हैं ढोलचंग,
होली खेले, खेले होली,
होली खेले हो हो,
होली श्याम के संग में।।
श्याम रंगीला पूरा रंग में,
आज तो हमको लागे है,
सबके संग में होली खेले,
झूम~झूम के नाचे है,
एक जैसा होली में लगता,
खाटू और वृंदावन,
रोक ना पाएगा ‘टीटू’ जब,
चढ़ जाए भक्ति का रंग,
होली खेले, खेले होली,
होली खेले हो हो,
होली श्याम के संग में।।
फागण की मस्ती में झूमें,
श्याम दीवाना मेरा मन,
रंगों की वर्षा होगी तो,
रंग जाएगा सारा तन,
होली खेले, खेले होली,
होली खेले हो हो,
होली श्याम के संग में।।
श्याम दीवाना मेरा मन,
रंगों की वर्षा होगी तो,
रंग जाएगा सारा तन,
होली खेले, खेले होली,
होली खेले हो हो,
होली श्याम के संग में।।
श्याम से कह देना सब मिलके,
आज ना कोई चाल चले,
जी भर के फिर रंग लगाना,
हो जाए नीलेपीले,
छेड़छाड़ कर ले जी भर के,
मौका है रे ये पावन,
नाच रहा है सांवरिया और,
बाज रहे हैं ढोलचंग,
होली खेले, खेले होली,
होली खेले हो हो,
होली श्याम के संग में।।
श्याम रंगीला पूरा रंग में,
आज तो हमको लागे है,
सबके संग में होली खेले,
झूम~झूम के नाचे है,
एक जैसा होली में लगता,
खाटू और वृंदावन,
रोक ना पाएगा ‘टीटू’ जब,
चढ़ जाए भक्ति का रंग,
होली खेले, खेले होली,
होली खेले हो हो,
होली श्याम के संग में।।
फागण की मस्ती में झूमें,
श्याम दीवाना मेरा मन,
रंगों की वर्षा होगी तो,
रंग जाएगा सारा तन,
होली खेले, खेले होली,
होली खेले हो हो,
होली श्याम के संग में।।
होली खेले श्याम के संग में | Holi Khele Shyam Ke Sang Mein | Lord Shyam Holi Song | Priyanka Sonkar
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर कृष्णा भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
