ये लखदातारी है लीले असवारी है भजन
ये लखदातारी है लीले असवारी है भजन
ये लखदातारी है,
लीले असवारी है,
तीन बाणधारी बाबा श्याम,
करते सदा भक्तों पे दया,
ये लखदातारी है,
लीले असवारी है,
तीन बाणधारी बाबा श्याम।।
शीश दान देकर के,
इसने वरदान था पाया,
कलयुग में भक्तों का,
बाबा श्याम ये कहलाया,
हारे का दूंगा साथ दूंगा साथ,
वचन था मां को दिया,
ये लखदातारी है,
लीले असवारी है,
तीन बाणधारी बाबा श्याम।।
रूठी है किस्मत जिनकी,
नहीं जिनका कोई सहारा,
हाथ पकड़ता उनका,
जो जग में बेसहारा,
दानी है, दातार है, दातार है,
मां मोरवी का लाल,
ये लखदातारी है,
लीले असवारी है,
तीन बाणधारी बाबा श्याम।।
निर्बल को बल, निर्धन को
माया मेरे श्याम हैं देते,
हारे को जीत दिलाकर,
अपनी शरण में लेते,
रूबी रिधम के मेरे सांवरे,
ने हर पल रखी लाज,
ये लखदातारी है,
लीले असवारी है,
तीन बाणधारी बाबा श्याम।।
ये लखदातारी है,
लीले असवारी है,
तीन बाणधारी बाबा श्याम,
करते सदा भक्तों पे दया,
ये लखदातारी है,
लीले असवारी है,
तीन बाणधारी बाबा श्याम।।
लीले असवारी है,
तीन बाणधारी बाबा श्याम,
करते सदा भक्तों पे दया,
ये लखदातारी है,
लीले असवारी है,
तीन बाणधारी बाबा श्याम।।
शीश दान देकर के,
इसने वरदान था पाया,
कलयुग में भक्तों का,
बाबा श्याम ये कहलाया,
हारे का दूंगा साथ दूंगा साथ,
वचन था मां को दिया,
ये लखदातारी है,
लीले असवारी है,
तीन बाणधारी बाबा श्याम।।
रूठी है किस्मत जिनकी,
नहीं जिनका कोई सहारा,
हाथ पकड़ता उनका,
जो जग में बेसहारा,
दानी है, दातार है, दातार है,
मां मोरवी का लाल,
ये लखदातारी है,
लीले असवारी है,
तीन बाणधारी बाबा श्याम।।
निर्बल को बल, निर्धन को
माया मेरे श्याम हैं देते,
हारे को जीत दिलाकर,
अपनी शरण में लेते,
रूबी रिधम के मेरे सांवरे,
ने हर पल रखी लाज,
ये लखदातारी है,
लीले असवारी है,
तीन बाणधारी बाबा श्याम।।
ये लखदातारी है,
लीले असवारी है,
तीन बाणधारी बाबा श्याम,
करते सदा भक्तों पे दया,
ये लखदातारी है,
लीले असवारी है,
तीन बाणधारी बाबा श्याम।।
Ye Lakhdatarari Hai | ये लखदातारी है लीले असवारी है| Latest Shyam Bhajan by Indu Sharma | HD Song
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखिये
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर कृष्णा भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
